Jr NTR Birthday: क्या है जूनियर एनटीआर का पूरा नाम? बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में देकर बने हैं ग्लोबल स्टार
Jr NTR Movies: ग्लोबल स्टार जूनियर एनटीआर आज यानी 20 मई को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जूनियर एनटीआर ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं महज 8 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले जूनियर एनटीआर का असली नाम क्या है. जी हां...जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर है. आइए, यहां जानते हैं टॉलीवुड स्टार से ग्लोबल स्टार बने जूनियर एनटीआर के बारे में कुछ Unknown Facts...
जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर ने महज 8 साल की उम्र में फिल्म ब्रह्मऋषि विश्वामित्र से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. इस फिल्म में स्टार ने राजा भरत का रोल प्ले किया था. फिर एक्टर ने 14 साल की उम्र में रामाणम् नाम की फिल्म में श्रीराम का किरदार निभाया था. इस फिल्म को बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म नेशनल अवॉर्ड मिला था.
बतौर लीड पहली फिल्म
जूनियर एनटीआर की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 थी, जो साल 2001 में सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म से एस एस राजामौली ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
बने मास हीरो
जूनियर एनटीआर को फैंस के बीच पॉपुलर बनाने वाली फिल्मों में आदि (2002) और सिम्हाद्री (2002) भी शामिल हैं. कहा जाता है कि साल 2004 तक आते-आते जूनियर एनटीआर की इतनी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी कि इसी साल आई एक फिल्म 'अंधरावाला' के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर ही तकरीबन 10 लाख फैंस पहुंचे थे. और इसी फिल्म के बाद जूनियर एनटीआर को मास हीरो और यंग टाइगर जैसे टाइटल फैंस ने दिए.
ग्लोबल स्टार
जूनियर एनटीआर ने अपनी कमाल की अदाकारी के दम पर लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं. जूनियर एनटीआर ने ऐसे तो कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन एसएस राजामौली की RRR ने जूनियर एनटीआर को टॉलीवुड स्टार से ग्लोबल स्टार बनने में मदद की है.
नई फिल्में
जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म देवरा पार्ट 1 है. जिसमें ग्लोबल स्टार के अपोजिट जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं. देवरा के अलावा जूनियर एनटीआर वॉर 2 के लिए भी खूबह लाइमलाइट में बने हुए हैं. वॉर 2 से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.