क्या कियारा...क्या करीना... क्या तृप्ति...ग्रीन शिमरी ऑफ शोल्डर ड्रेस में फुलझड़ी बनकर पहुंचीं शाहिद कपूर की बीवी, चुरा ले गईं सारी लाइमलाइट

Tira Event Photos: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के जियो वर्ल्ड प्लाजा में टीरा ने लक्जरी ब्यूटी स्टोर लॉन्च किया है. इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के कई सितारे पहुंचे. हर एक ने एक से बढ़कर एक आउटफिट को पहना. तो चलिए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कौन क्या बनकर पहुंचा.

शिप्रा सक्सेना Nov 13, 2024, 22:58 PM IST
1/5

करीना का ब्लैक ड्रेस

सबसे पहले देखिए करीना कपूर की ये फोटो. इस मौके पर करीना ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में पहुंचीं. इस ड्रेस का गला लो नेकलाइन है. जिसके साथ एक्ट्रेस ने गले में चिपका पतला सा नेकलेस पहनकर बालों को ओपन किया.

 

2/5

कियारा का कहर

जहां एक ओर करीना ने ब्लैक आउटफिट को कैरी किया तो वहीं सारी लाइमलाइट चुराने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की बीवी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी प्यार का सुर्ख लाल रंग पहनकर पहुंचीं. 

3/5

रेड ड्रेस में लगीं कयामत

कियारा की ये ड्रेस एक नजर देखने में आपको हो सकता है क्रू फिल्म में हसीनाओं के आउटफिट की याद दिला दे. कियारा ने शॉर्ट् रेड पैंट के साथ उसके ऊपर रेड कलर का कोट पहना. साथ ही रेड लिपस्टिक और बालों को बाधकर किलर लगीं.

 

4/5

टाइट ड्रेस में पहुंचीं तृप्ति

कियारा को मात देने के लिए तृप्ति भी लाल रंग पहनकर इस महफिल में पहुंच गई. तृप्ति की ये चमकती ड्रेस काफी टाइट है. जिसमें एक्ट्रेस का फिगर साफ नजर आया. 'भूल भुलैया 3' एक्ट्रेस ने कैमरा देखते ही जमकर पोज दिए.

5/5

मीरा ने लूटी लाइमलाइट

इन सभी हसीनाओं का लुक तो लोगों को काफी पसंद आया. लेकिन जैसे ही शाहिद कपूर ने वाइफ मीरा राजपूत के साथ कैमरे के सामने आईं तो उनका लुक सभी का दिल चुरा ले गया. मीरा इश मौके पर डार्क ग्रीन कलर का शिमरी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर आईं और सारी लाइमलाइट मिनटों में चुरा ले गईं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link