Leap Year Birthday 2024: ऐसी फेमस भारतीय हस्तियां, जिनका हर चौथे साल पर आता है Birthday

आज का दिन उन लोगों के लिए बेहद स्पेशल है, जिन्हें चार साल में एक बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने का मौका मिलता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक लीप ईयर में 366 दिन होते हैं.

आरती आज़ाद Thu, 29 Feb 2024-9:10 am,
1/7

आज हम आपको देश की कुछ ऐसी मशहूर हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जन्‍मदिन 29 फरवरी यानी लीप ईयर (Leap Year) को पड़ता है. इसमें हमारे देश के पूर्व पीएम मोरारजी देसाई का नाम भी शामिल हैं.

2/7

3 साल के लंबे इंतजार के बाद आती है 29 फरवरी

आइए जानते हैं कौन-कौन सी शख्सियत हैं, जो तीन वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आने वाले लीप डे (Leap Day Birthday) पर अपना जन्मदिन मनाते हैं.   

3/7

मोरारजी देसाई

स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई का जन्म साल 1896 में 29 फरवरी को हुआ था. देश के महान नेता का 10 अप्रैल 1995 में निधन हो गया था. मोरारजी देसाई 99 वर्षों तक जीवित रहे, इसके बावजूद उन्होंने अपने केवल 24 जन्मदिन ही मनाए. इतना ही नहीं मोरार जी देसाई अकेले भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जिनका जन्म लीप डे को हुआ था. 

4/7

प्रकाश नंजप्पा

ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता भारतीय निशानेबाज प्रकाश नंजप्पा का जन्म 29 फरवरी 1976 को हुआ था. उन्होंने ग्लासगो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक और 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. 

5/7

रुक्मिणी देवी

भारत की प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना और कलाक्षेत्र की संस्थापक रुक्मिणी देवी का जन्म भी साल 1904 में 29 फरवरी को हुआ था.

6/7

एडम सिंक्लेयर

भारतीय हॉकी टीम के सदस्य प्रसिद्ध खिलाड़ी एडम सिनक्लेयर का जन्म लीप ईयर यानी कि 29 फरवरी को हुआ था.

7/7

वर्षा उसगांवकार

मशहूर भारतीय अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर का जन्म लीप डे यानी कि 29 फरवरी को आता है. 1990 के दशक में मराठी और हिंदी फिल्मों में नाम कमाने वालीं वर्षा का जन्म  29 फरवरी  1968 को हुआ था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link