Mahindra ने मचाया धमाल, Scorpio-N Pickup Truck को दिया ऐसा कमाल डिजाइन

Mahindra Scorpio N Pickup Truck: महिंद्रा ने हाल ही में स्कॉर्पियो-एन एसयूवी पर बेस्ड लाइफस्टाइल पिकअप के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेश किया है. इसे महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (MIDS) ने डिजाइन किया है.

लक्ष्य राणा Aug 16, 2023, 16:23 PM IST
1/5

Mahindra Scorpio N Pickup Truck

इसका प्रोजेक्ट कोडनेम Z121 है. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन का वर्ल्ड प्रीमियर 2025 में होगा. यह ग्लोबल मार्केट में टोयोटा सहित अन्य कंपनियों के लाइफस्टाइल पिकअप को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा. 

2/5

Mahindra Scorpio N Pickup Truck

इसमें Level-2 ADAS, ट्रेलर स्वै मिटिगेशन, ऑल अराउंड एयरबैग प्रोटेक्शन, ड्राउजी ड्राइवर डिटेक्शन और 5G कनेक्टिविटी समेत कई शानदार फीचर्स होंगे. इसमें बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस, सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग और सनरूफ समेत बहुत से फीचर्स मिलेंगे.

3/5

Mahindra Scorpio N Pickup Truck

महिंद्रा के आगामी ग्लोबल पिकअप में सेकेंड जेनरेशन mHawk ऑल एल्यूमिनियम डीजल इंजन मिलेगा, जो कि मौजूदा स्कॉर्पियो-एन में भी आता है.

4/5

Mahindra Scorpio N Pickup Truck

यह 2.2 लीटर डीजल इंजन 175 bhp मैक्सिमम पावर और 400 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 4X4 सिस्टम होगा. 

5/5

Mahindra Scorpio N Pickup Truck

इसमें कई ड्राइव मोड- नॉर्मल, ग्रास-ग्रैवेल-स्नो, मड-रट और स्नैड भी मिलेंगे. लेकिन, यहां बता दें कि प्रोडक्शन रेडी मॉडल का डिजाइन थोड़ा अलग हो सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link