जान‍िये कौन हैं एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह, बनेंगे अगले वायुसेना प्रमुख

Who is Air Marshal Amar Preet Singh: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह फ‍िलहाल वायुसेना उप प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं. सरकार ने उन्‍हें अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया है.

वन्‍दना भारती Sep 21, 2024, 16:17 PM IST
1/6

क‍िसकी जगह लेंगे

अमर प्रीत सिंह 30 सितंबर, 2024 की दोपहर से एयर चीफ मार्शल का पद ग्रहण करेंगे. वह एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी का स्थान लेंगे, जो उसी तारीख को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. 

 

2/6

कब से काम कर रहे वायु सेना में

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 1 फरवरी, 2023 को भारतीय वायु सेना के 47वें उप प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था. उन्‍होंने भारतीय वायु सेना में साल 1984 में अपनी जर्नी शुरू की थी. 

 

3/6

लड़ाकू शाखा में काम करने का अनुभव

मार्शल अमर सिंह को 21 दिसंबर 1984 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया था. प्रतिष्ठित मध्य वायु कमान (सीएसी) की कमान संभालने से पहले, उन्होंने पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी के रूप में काम किया. 

 

4/6

पढाई और भूम‍िका

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज से ग्रेजुएट सिंह एक बेहद अनुभवी विमान चालक हैं, जिनके पास फिक्स्ड और रोटरी-विंग दोनों तरह के विमानों पर 5,000 घंटे से ज्‍यादा उड़ान भरने का अनुभव है. वे एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक और एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट हैं. 

5/6

म‍िला है अवॉर्ड

अपने करियर के दौरान, उन्हें 2019 में अति विशिष्ट सेवा पदक और 2023 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. 

6/6

बड़ी ज‍िम्‍मेदार‍ियां

अपनी पिछली भूमिकाओं में, उन्होंने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर और पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ वायु कर्मचारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है. वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, वह मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link