Mercedes ने शोकेस की AMG GT6 कॉन्सेप्ट, डिजाइन जबरदस्त! देखें तस्वीरें

Mercedes AMG GT6 Concept Showcased: मर्सिडीज-बेंज ने सुपर स्पोर्ट्स कॉन्सेप्ट कार- मर्सिडीज-बेंज एएमजी विजन ग्रैन टूरिज्मो (Mercedes AMG GT6 Concept) पेश की है. चलिए, इसकी कुछ तस्वीरें देखते हैं.

लक्ष्य राणा Feb 14, 2024, 19:58 PM IST
1/5

कॉन्सेप्ट कार को मुबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में शोकेस किया गया है. यहां इसे मई 2024 तक डिस्प्ले में रखा जाएगा, जहां विजिटर्स इसे देख सकते हैं. इसका डिजाइन बहुत अट्रेक्टिव और स्पोर्टी लगता है. 

2/5

विजन मेबैक 6 और कॉन्सेप्ट ईक्यूजी के बाद यह मर्सिडीज-बेंज की भारत में डिस्पेल होने वाली तीसरी कॉन्सेप्ट कार है. इसका आगे का हिस्सा काफी लंबा है. डिजाइन से यह काफी एयरोडायनेमिक लगती है.

3/5

इसकी रेडिएटर ग्रिल मर्सिडीज की स्पोर्ट्स कारों की वाइड ग्रिल जैसी है, जिसके बीच में इसका सिग्नेचर स्टार लोगो है. इसका डिजाइन 1952 की मशहूर रेसिंग कार 300 SL से प्रेरित है. 

4/5

इसकी एंगुलर हेडलाइट्स काफी स्लीक हैं. कार को काफी लो स्लंग डिजाइन किया गया है. साइड में अलॉय व्हील्स बाहर की ओर निकले हुए हैं. यह टू-डोर मॉडल है. ओवरऑल इसमें काफी स्पोर्टीनेस जोड़ी गई है.

5/5

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट लांस बेनेट ने कहा, “मर्सिडीज-बेंज सबसे डिजायरेबल लक्जरी ब्रांड है. हमारे व्हीकल बेहतरीन डिजाइन और फ्यूचर टेक्नोलॉजी के मेल से प्रेरित हैं." उन्होंने कहा कि जीटी 6 हमारी हॉलमार्क डिजाइन फिलॉसफी को दर्शाती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link