Snow Birds: दुनिया के वो सबसे खूबसूरत पक्षी, जो केवल ठंड में आते हैं नजर
Snow Birds Photos: दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत पक्षियों की बात करें तो कहा जाता है कि वो सर्दियों के सीजन (winter season) यानी ठंड के मौसम में ही नजर आते हैं. इसलिए इनके चाहने वाले इन्हें विंटर बर्ड्स (winter birds) भी कहते हैं. आइए आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे ही पक्षियों से जिनके बारे में जानकर और उनकी खूबसूरती देखकर आपका दिन बन जाएगा. ये भी पढ़ें- Allu Arjun: जब अल्लू अर्जुन CM रेवंत रेड्डी का नाम भूल गए... क्या इसे ही तौहीन मान हो गई गिरफ्तारी? जानिए INSIDE STORY
सबसे खूबसूरत पक्षी- बोहेमियन वैक्सविंग
मौसम (Weather) की बात करें तो सर्दियों का सीजन (winter season) खूबसूरत पक्षियों को देखने के अनूठे मौके लाता है. इन पक्षियों की कई प्रजातियां ठंड के महीनों में घूमने निकलती हैं. उसी दौरान ट्रैवल (Travel) के शौकीन और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स इन पक्षियों की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए घंटों का इंतजार करके हमारे आपके लिए इनकी खूबसूरत तस्वीरें लेकर आते हैं. अब इसे देखिए दुनिया में तीन वैक्सविंग प्रजातियों में से एक, बोहेमियन वैक्सविंग ये ब्रीड नॉर्थ-वेस्ट कनाडा में प्रजनन करती है.अमेरिका में भी देखने को मिलती है. ये बोहेमियन वैक्सविंग्स जामुन समेत अन्य फलों और कीड़ों की खोज में लंबी दूरी तक उड़ान भरते हैं.
होरी-कॉमन रेडपोल
होरी रेडपोल ठंडी आर्कटिक जलवायु में जीवित रहने के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं. ये उत्तरी कनाडा में पाए जाते हैं. कॉमन रेडपोल खुद को सर्वाइव यानी जिंदा रहने के लिए (गर्म रहने के लिए) कभी-कभी बर्फ में दब जाते हैं. अन्य पक्षियों की तुलना में होरी रेडपोल के शरीर के बड़े हिस्से पर पंख होते हैं. जब कभी तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है तो वो अपने तापमान को नियंत्रित करने के लिए अपने पंख निकाल लेते हैं.
फोटो क्रेडिट: nebirdsplus / Flickr
अमेरिकन रॉबिन
विदेशों के टॉप घुमक्कड़ों के मुताबिक अमेरिकी रॉबिन का आगमन अक्सर सर्दियों के बीच में होता था. कभी-कभी, ये अकेले तो कभी बड़े झुंड में भी दिखाई दे जाते हैं.
फोटो क्रेडिट: Andy Reago & Chrissy McClarren / Flickr
नॉर्दन गोहॉक
ये नॉर्थ अमेरिकन रैप्टर प्रजाती का बाज है. ये अपने इलाके का सबसे बड़ा एक्सीपिटर है. इसे बेहद शक्तिशाली और मायावी बाज माना जाता है. ये घने जंगलों में खरगोश, गिलहरियों और अन्य बड़े पक्षियों का शिकार करते हैं, जो तेज़ गति से पेड़ों के बीच से गुज़रते हैं. ये साल भर पूरे रॉकीज़ में और सर्दियों में उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं. इनकी छाती शक्तिशाली दिखती है. इनकी स्टील ग्रे पीठ और पंख और गहरी लाल आंखें होती हैं.
रोजी फिंच
अमेरिका में एक से बढ़कर एक खूबसूरत पक्षी पाए जाते हैं. खासकर सर्दियों के सीजन में उनकी रौनक देखते ही बनती है. ठंड में दिन छोटा होता है ऐसे में उजाले के घंटों में कमी होने के कारण आपको सूर्योदय से पहले बाहर निकलने यानी सुबह 4:00 बजे उठने की ज़रूरत नहीं है. आप आराम से उठो ये रोजी फिंच भी आपको आराम से दिख जाएगी.
फोटो क्रेडिट: © Tom Benson / Flickr
बर्फीला उल्लू
अगर आप वाकई पक्षियों से प्रेम करते हैं तो आपको ये स्नो आउल भी पसंद आएगा. एक दौर था जब ऐसे हजारों बर्फीले उल्लू, फ्लोरिडा और बहामास की ओर बढ़ गए थे. अब ये चलन बन गया है. ऐसे बर्फीले उल्लू नॉर्थ अमेरिका में आसानी से दिख जाते हैं.
लैपलैंड लॉन्गस्पर्स
लैपलैंड लॉन्गस्पर्स आर्कटिक में प्रजनन करते हैं और फिर उत्तरी अमेरिका के खुले मैदानों में बड़े झुंडों में सर्दियों में रहते हैं. नर जेट-काले मुखौटे, लाल गर्दन और एक के साथ विशिष्ट होते हैं. पीली आंख की पट्टी. भूरे, लकीरदार, गौरैया जैसे पंखों वाली मादाओं को पहचानना अधिक मुश्किल होता है.
फोटो क्रेडिट: Cool Green Science (blog.nature.org)