Mukesh Ambani के बेटे का Youtube पर जलवा! इस मामले में बहू-बेटे ने अच्छे-अच्छों को छोड़ा पीछे

YouTube ने इस साल के टॉप ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बताया गया है कि इस साल भारत में किन वीडयो को सबसे ज्यादा देखा गया. इस मामले में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी टॉप पर रही. इसके अलावा IPL, मोये-मोये और गेमर अज्जू भाई की मनोरंजक कमेंट्री भी टॉप पर रही. आइए देखते हैं डिटेल में....

1/5

Anant-Radhika Wedding रही टॉप पर

इस ब्लॉग के मुताबिक, 2024 में यूट्यूब पर ‘अंबानी’ और ‘शादी’ शीर्षक वाले वीडियो को भारत में 6.5 अरब से अधिक बार देखा गया. प्रशंसकों ने इस भव्य शादी से जुड़े हर पहलू को काफी दिलचस्पी से देखा.

2/5

अज्जू भाई की की कॉमेंट्री भी

इसके अलावा टोटल गेमिंग के नाम से मशहूर अज्जू भाई ने भी इस सूची में जगह बनाई है. अपने मनोरंजक स्वर और आकर्षक धुन की वजह से लोकप्रिय हुए 'मोये मोये' गीत को भी 4.5 अरब से अधिक बार देखा गया है.

3/5

IPL भी लिस्ट में

भारत में क्रिकेट से जुड़े वीडियो भी खूब देखे गए. इनमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संबंधित सामग्री को सात अरब से अधिक बार देखा गया.

4/5

लोकसभा चुनाव, रतन टाटा भी

इनके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव, अक्टूबर में दिवंगत हुए दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा और दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898' भी इस सूची में शामिल हैं.

5/5

तौबा तौबा डांस को भी मिली जगह

राधिका-अनंत अंबानी की भव्य शादी, आईपीएल, गेमर अज्जू भाई की मनोरंजक कमेंट्री और 'मोये मोये' की दिलचस्प धुन को वर्ष 2024 में वीडियो शेयरिंग मंच यूट्यूब पर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग वाले विषयों में जगह मिली है. इस सूची में एक और मशहूर नाम गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का है. दिलजीत के संगीत कार्यक्रमों से जुड़ी क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. यूट्यूबर पर इस साल ट्रेंड करने वाले विषयों में 'गुलाबी साडी', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'आज की रात' और विक्की कौशल का 'तौबा तौबा' डांस भी शामिल रहे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link