कौन हैं हितल मेसवानी, जिन्हें रिलायंस में सबसे ज्यादा सैलरी देते हैं मुकेश अंबानी, इस साल मिला 42 लाख का इंक्रीमेंट

Reliance Highest Paid Employees: मुकेश अंबानी ने इस साल भी कोई सैलरी नहीं ली. वहीं कंपनी में सबसे ज्यादा सैलरी बिना अंबानी सरनेम वाले शख्स को मिल रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा सैलरी हितल मेसवानी को मिल रही है. उन्हें इस साल भी 42 लाख रुपये का इंक्रीमेंट मिला है.

बवीता झा Aug 09, 2024, 17:29 PM IST
1/5

रिलायंस में सलबसे ज्यादा सैलरी

 

Reliance Highest Paid Employees: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपने सालाना रिपोर्ट पेश किए हैं. कंपनी ने अपना नफा-नुकसान, अपने बहीखाते की जानकारी दी. इस रिपोर्ट में कुछ रोचक जानकारी भी मिली. रिलायंस के सालाना रिपोर्ट से पता चला कि मुकेश अंबानी ने इस साल भी कोई सैलरी नहीं ली. कोविड काल से ही उन्होंने सैलरी के तौर पर एक भी रुपया नहीं लिया है. वहीं कंपनी में सबसे ज्यादा सैलरी बिना अंबानी सरनेम वाले शख्स को मिल रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा सैलरी हितल मेसवानी को मिल रही है. उन्हें इस साल भी 42 लाख रुपये का इंक्रीमेंट मिला है.  

2/5

रिलायंस में किसे मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में सबसे ज्यादा सैलरी  निखिल और हितल मेसवानी को मिल रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक FY24 में हितल मेजवानी को 25.42 करोड़ रुपे की सालाना मिल रही है, जो कंपनी में सबसे ज्यादा है. 

3/5

42 लाख का मिला इंक्रीमेंट

 

उनकी सैलरी इस साल 25 करोड़ से बढ़ाकर 25.42 करोड़ रुपये कर दी गई है. वहीं दूसरे नंबर पर निखिल मेसवानी है, जिन्हें इस साल 25.31 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिल रहे हैं. उनकी सैलकी में 17.28 करोड़ रुपये का कमीशन भी शामिल है. इस पैकेज के साथ हितल मेसवानी रिलायंस में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले स्टाफ बन गए हैं.  

4/5

कौन हैं हितल मेसवानी

 

हितल मेसवानी के ऊपर रिलायंस में कई बड़ी जिम्मेदारियां है. वो रिलायंस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर  हैं. 1990 में रिलायंस से जुड़े हितल को साल 1995 से कंपनी के बोर्ड में शामिल किया गया. कंपनी के कई बड़े प्रोजेक्ट उनके नेतृत्व में पूरे हुए हैं. इन प्रोजेक्ट की लिस्ट में हजीरा पेट्रोकेमिकल्स और जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स जैसे मेगा प्लान शामिल है. वर्तमान में वो रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनरी और दूसरी प्रॉडक्शन फैसिलिटीज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रिलायंस के पेट्रोलियम, रिलायंस कमर्शियल डीलर्स, रिलायंस इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स कंपनी का कामकाज हितल देखते हैं. उन्हें मुकेश अंबानी का राइड हैंड कहा जाता है. 

5/5

क्या है अंबानी परिवार के साथ रिश्ता

 

हितल मेसवानी के पिता रसिकलाल मेसवानी रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की बड़ी बहन त्रिलोचना बेन के बेटे थे. इस तरह से मेसवानी मुकेश अंबानी के चचेरे भाई हुए.  रिलायंस की तरक्की में रसिकलाल मेसवानी का अहम रोल रहा है. अब उनके बेटे भी रिलायंस की तरक्की में बड़ा रोल निभाते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि रसिकलाल मेसवानी उनके पहले बॉस रहे, जिसने उन्होंने कारोबार के बारे में बहुत कुछ सीखा.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link