नेस्‍तानाबूत होंगे ईरान के परमाणु ठिकाने, इजराइल-अमेरिका ने बनाया बड़ा प्‍लान, बस इस दिन का है इंतजार
Advertisement
trendingNow12592601

नेस्‍तानाबूत होंगे ईरान के परमाणु ठिकाने, इजराइल-अमेरिका ने बनाया बड़ा प्‍लान, बस इस दिन का है इंतजार

Iran Nuclear Program: ईरान के लिए मुश्किल समय की शुरू होने वाला है. अमेरिका और इजराइल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करके उसे बड़ा झटका देने की ताक में हैं. इसके लिए वे लंबा इंतजार भी नहीं करेंगे.

नेस्‍तानाबूत होंगे ईरान के परमाणु ठिकाने, इजराइल-अमेरिका ने बनाया बड़ा प्‍लान, बस इस दिन का है इंतजार

US Israel Attack Iran: अमेरिका और इजराइल मिलकर ईरान के खिलाफ कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं. हाल ही में अमेरिका के सेंट्रल कमांड के डिप्टी कमांडर वाइस एडमिरल ब्रैड कूपर ने इजराइल का दौरा किया है. जानकारी के मुताबिक इस दौरे में उन्‍होंने इजराइली सेना के मेजर जनरल अमीर बाराम से मुलाकात करके ईरान के परमाणु ठिकानों पर संभावित हमले की तैयारी पर बात की है. इसके लिए वे ट्रंप के शपथ लेने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एलन मस्‍क ने बताया दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा क्‍या? भारत-चीन पर होगा सबसे ज्‍यादा असर

बाइडेन प्रशासन का फैसला पलटेंगे
 
इतना ही नहीं ट्रंप के बतौर राष्‍ट्रपति दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होते ही बाइडेन प्रशासन के एक फैसले को भी पलटा जाएगा. इसके तहत बाइडेन प्रशासन की ओर से हथियारों की आपूर्ति पर जो रोक लगाई गई थी, उसे भी हटाया जाएगा. इन हथियारों में 1,700 भारी बम और 134 D9 कैटरपिलर बुलडोजर शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें: म्‍यांमार चल रहा बांग्‍लादेश-सीरिया की राह पर...दिनोंदिन खो रहा अपने शहर, बनेगा नया देश!

ट्रंप दे सकते हैं ईरान पर हमले का आदेश

इजराइली वेबसाइट वायनेट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि वह ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का आदेश दे सकते हैं. यानी कि ट्रंप का सत्‍ता में आना ईरान की न्‍यूक्लियर साइट्स के लिए हर दिन खतरे की ओर बढ़ना है. यही वजह है कि ईरान भी ट्रंप की सत्ता में वापसी पर अपनी तैयारी कर रहा है.  

यह भी पढ़ें: इस देश की आर्मी में नहीं है एक भी हिंदू, फिर भी दुनिया की सबसे बड़ी शाकाहारी सेना, हर 18 में से 1 सैनिक वेजिटेरियन-वीगन

ट्रंप देंगे इजराइल को मजबूती

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि ट्रंप की वापसी इजराइल को और मजबूत बनाएगी. ऐसे में साल 2025 ईरानी परमाणु मुद्दे के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा. क्‍योंकि ट्रंप हमेशा से ईरान को लेकर आक्रामक रहे हैं. ऐसे में उनके राष्‍ट्रपति बनते ही ईरान के परमाण प्रतिष्‍ठानों पर हमले का खतरा मंडराने लगेगा. ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वो ईरान पर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे.

मिलेगी हथियारों की बड़ी खेप

ट्रंप के सत्‍ता में आते ही इजराइली सेना को अमेरिकी बुलडोजर और दूसरे हथियारों की एक बड़ी खेप मिलेगी, जिस पर बाइडेन प्रशासन ने रोक लगा दी थी.  

इजरायली फोर्स (IDF) के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी अफसर कूपर ने कई इजरायली वायु सेना के अड्डों का दौरा किया. उन्होंने ऑपरेशनल गतिविधियों की समीक्षा करते हुए यमन से आने वाले खतरों और अमेरिकी सेना के साथ सहयोग पर भी चर्चा की.

 

Trending news