नागा चैतन्य की शादी से पहले भाई अखिल अक्किनेनी की हुई सगाई, होने वाली बीवी हीरोइन नहीं, बल्कि करती है ये काम

Akhil Akkineni Engagement: जहां एक ओर नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य की शोभिता संग शादी होने वाली है तो अब अखिल अक्किनेनी की भी अब सगाई होने जा रही है. खुद नागार्जुन अक्किनेनी ने बेटे की सगाई की अनाउंसमेंट की है. चलिए बताते हैं अखिल अक्किनेनी की होने वाली बीवी कौन हैं.

वर्षा Nov 26, 2024, 18:57 PM IST
1/6

नागार्जुन के बेटे अखिल की सगाई

अक्किनेनी परिवार इस वक्त खुशियों का माहौल है. जहां एक ओर नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला संग शादी होने जा रही है तो अब उनके सौतेले भाई अखिल अक्किनेनी की भी सगाई होने वाली है. नागार्जुन ने छोटे बेटे अखिल भी सगाई करने जा रहे हैं. खुद सुपरस्टार ने इस गुडन्यूज का ऐलान किया है. चलिए बताते हैं आखिर अखिल अक्किनेनी की होने वाली पत्नी कौन हैं.

 

2/6

अखिल अक्किनेनी की सगाई, प्यारी फोटोज आई सामने

अखिल अक्किनेनी की सगाई का ऐलान करते हुए नागार्जुन ने प्यारी सी कपल की फोटो शेयर की. साथ ही होने वाली बहू का फैमिली में स्वागत किया. अखिल अक्किनेनी और जैनब रावदजी की सगाई एक निजी फैमिली फंक्शन में हुई. जहां दोनों की जिंदगी का एक नया सफर शुरू हुआ. दोनों ने बिल्कुल सिंपल और सादगी भरे अंदाज में इंगेजमेंट की.

3/6

फूले नहीं समा रहे ससुर नागार्जुन

अखिल अक्किनेनी और जैनब की फोटो शेयर करते हुए नागार्जुन ने लिखा, 'एक पिता के तौर पर मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अखिल और जैनब ने अपनी जिंदगी में जरूरी कदम उठाया है. मैं जैनब का हमारे परिवार में स्वागत करता हूं. हम सभी इस रिश्ते की शुरुआत से बहुत खुश हैं. और इस अहम दिन को सेलिब्रेट करते हैं.'

4/6

कब है अखिल के सौतेले भाई की शादी

अखिल अक्किनेनी और जैनब की सगाई का फंक्शन नागार्जुन के घर पर ही आयोजित हुआ. अभी तक शादी की तारीफ तय नहीं हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही वह शादी की डेट का भी ऐलान करेंगे. फिलहाल नागा चैतन्य की शादी की शहनाई बजने वाली है. वह शोभिता धुलिपाला संग 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे.

 

5/6

कौन हैं अखिल अक्किनेनी की होने वाली पत्नी

जैनब की उम्र 27 साल हैं. वह एक टेलेंटिड आर्टिस्ट हैं जिन्हें उनकी शानदार पेटिंग्स और आर्ट की वजह से जाना जाता है. अब तक कई बड़ी एग्जीबिशन में उनकी पेंटिंग लग चुकी हैं. जैनब की हर पेंटिंग की खूबसूरती उनके रंगों से होती हैं. वह मूल रूप से हैदराबाद से आती हैं. लेकिन फिलहाल मुंबई में रह रही हैं. जैनब लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. उन्होंने अपना इंस्टाग्राम भी प्राइवेट किया हुआ है. जहां 55K फॉलोअर्स हैं और डीपी भी सगाई की अपडेट की हुई है.

6/6

अखिल अक्किनेनी की मां

मालूम हो, नागार्जुन की पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती से हुई थी और उनकी दूसरी पत्नी अमला अक्किनेनी हैं. पहली शादी से उनका एक बेटा नागा चैतन्य है तो दूसरी शादी से अखिल. इस नाते अखिल और नागा सौतेले भाई हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link