नई Kia Sonet Facelift बुक करने वाले हैं तो पहले देख लें तस्वीरें, जानें कितनी बदल गई

2024 Kia Sonet Facelift: किआ ने अपनी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सोनेट का फेसलिफ्ट वर्जन पेश कर दिया है. हालांकि, अभी इसकी कीमतों को ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, 20 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है. अगर आप बुकिंग करने की सोच रहे हैं तो पहले इसके बारे में जान लीजिए. नीचे तस्वीरों में इसे देखकर आप समझ जाएंगे कि यह पहले से कितनी बदल गई है. इसके साथ ही, हम आपको नई सोनेट की जानकारी भी देंगी.

लक्ष्य राणा Dec 14, 2023, 18:34 PM IST
1/5

2024 Kia Sonet Facelift

नई Kia Sonet Facelift में सबसे बड़ा अपडेट ADAS लेवल-1 है. ADAS के तहत इसमें 10 ऑटोनॉमस फीचर्स मिलते हैं, जिनमें फ्रंट कोलिज़न अवॉइडेंस असिस्ट (FCA), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) शामिल हैं. 

2/5

2024 Kia Sonet Facelift

इसमें रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया दिया गया है, जिसमें इनवर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी फॉग लैंप और रियर में लाइट बार है. इसमें 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स के साथ कुल 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. नई सॉनेट में स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरबैग दिए गए हैं.

3/5

2024 Kia Sonet Facelift

इसमें आउटगोइंग सोनेट वाले पावरट्रेन ऑप्शन- 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन (82bhp और 115Nm), 1.5-लीटर डीजल (114bhp और 250Nm) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (118bhp और 172Nm) हैं. इसके साथ 5-स्पीड MT, 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स ऑप्शन हैं.

4/5

2024 Kia Sonet Facelift

इसे HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line जैसे 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा. यह 11 कलर ऑप्शन में पेश की गई, जिसमें मोनोटोन के साथ ही डुअल-टोन ऑप्शन भी हैं. डुअल-टोन ऑप्शन में ब्लैक रूफ के साथ इंटेंस रेड और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल शामिल हैं.

5/5

2024 Kia Sonet Facelift

सोनेट फेसलिफ्ट में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन है. इसमें वेंटिलेडेट फ्रंट सीट्स भी हैं. इसमें डुअल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल डिज़ाइन, रियर डोर सनशेड कर्टन, ऑल डोर पावर विंडो वन टच ऑटो अप/डाउन और स्मार्टप्योर एयर प्यूरीफायर मिलता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link