New Look: एशिया कप में नए लुक में नजर आएंगे भारत के ये स्टार क्रिकेटर, विराट ने भी बदला हेयरस्टाइल
Indian Cricketers New Look : एशिया कप का आगाज आज यानी 30 अगस्त से होना है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को मुकाबले से करेगी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारत के स्टार क्रिकेटर्स ने अपना लुक बदला है.
क्रिकेटर्स ने बदला लुक
पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप का आगाज आज यानी 30 अगस्त से होना है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी, जो 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स ने अपना लुक बदला है.
विराट का नया लुक
विराट कोहली ने एशिया कप शुरू होने से पहले अपना लुक बदला है. उन्होंने बेंगलुरु में ही एक स्टाइलिश हेयरकट कराया है. टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन बेंगलुरु में रखा गया था.
ईशान का नया हेयरस्टाइल
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी एशिया कप से पहले अपना लुक बदला है. उन्होंने आलिम हाकिम से हेयरकट कराया जिसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर हुई थी.
शुभमन ने बदला स्टाइल
शुभमन गिल ने भी एशिया कप से पहले अपना हेयरस्टाइल बदला है. वह इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
बुमराह ने भी बदला लुक
धुरंधर पेसर जसप्रीत बुमराह ने भी एशिया कप से पहले अपना लुक बदल लिया है. वह इस टूर्नामेंट में भारत के पेस अटैक की अगुआई करेंगे.
सिराज का नया हेयरस्टाइल
पेसर मोहम्मद सिराज ने भी अपना हेयरस्टाइल बदला है, उन्होंने भी मशहूर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम से अपना नया हेयरकट कराया है.