नहीं भरा हॉरर कॉमेडी से मन.. तो हो जाइए तैयार, नए सफर पर ले जाएंगी ये फिल्में; `स्त्री 2` और `भूल भुलैया 3` का भी तोड़ेंगी रिकॉर्ड!

New Upcoming Horror Comedy Movies: इस साल कई हॉरर कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाते हुए शानदार कमाई की और लोगों को खूब पसंद भी आई, लेकिन अगर आप भी हॉरर कॉमेडी फिल्मों के फैन हैं और ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो तैयार हो जाइये क्योंकि, ये सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. आने वाले दिनों और साल में कई बेहतरीन हॉरर कॉमेडी फिल्मों बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है, जो आपको डराने के साथ खूब हंसाएंगी भी. तो चलिए देखते हैं कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं?

वंदना सैनी Nov 30, 2024, 17:04 PM IST
1/5

नई आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्में

अगर देखा जाए तो इस साल 2024 में कई हॉरर कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और साथ ही दर्शकों का अच्छा मनोरंजन भी किया. इन फिल्मों ने सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी अपनी पकड़ खूब मजबूत बनाई और रिलीज होते ही छो गईं. इस साल 'स्त्री 2', 'भूल भुलैया 3' और 'मुंज्या' जैसी शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने छप्परफाड़ कमाई की. लेकिन ये सफर अभी थमा नहीं है. आने वाले दिनों और साल में कई और शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्म दस्तक देने वाली हैं. 

2/5

अक्षय कुमार की भूत बंगला

अक्षय कुमार को आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' में देखा गया था, जिसके बाद 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन ने उनको रिप्लेस कर दिया. लेकिन आने वाले समय वो एक नई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया गया था, लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वामिका गब्बी और परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म एक नई तरह की कहानी लेकर आएगी, जिसमें डर और हंसी का शानदार मेल होगा. 

3/5

महाअक्षय चक्रवर्ती की ओये भूतनी के

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती को भी 2011 में एक हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी' में देखा गया था, जिसके बाद अब को एक बार फिर एक हॉरर कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्याजा एक्साइटेड हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में महाअक्षय के साथ निकिता शर्मा भी नजर आएंगी. ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर, यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का रोमांच और कॉमेडी दोनों का एक शानदार डोज मिलने वाला है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा.

4/5

आयुष्मान खुराना की थामा

आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' का हिस्सा रहे हैं. अपारशक्ति इस फिल्म के दोनों पार्ट्स में नजर आए, लेकिन अब आयुष्मान भी हॉरर फिल्मों में अपनी शानदार एंट्री करने जा रहे हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. वे जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे. फिलहाल ये फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है, लेकिन माना जा रहा है कि ये अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इसकी मजेदार और डरावनी कहानी होने की उम्मीदें की जा रही हैं.

5/5

प्रभास की द राजा साब

मारुति द्वारा लिखी और निर्देशित ये एक तेलुगू रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं, जबकि निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन (जो अपनी तेलुगू डेब्यू कर रही हैं) भी अहम रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो दर्शकों के लिए एक रोमांचक और मजेदार अनुभव लेकर आएगी. हालांकि, ये प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link