हमको आंदोलन का क्रेडिट लेना होता तो गांधी मैदान को भर दिए होते, कैमूर में बोले तेजस्वी यादव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2591481

हमको आंदोलन का क्रेडिट लेना होता तो गांधी मैदान को भर दिए होते, कैमूर में बोले तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav Kaimur Visit: तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. पिछले कुछ दिनों से वे मुख्यमंत्री पर टायर्ड होने और अधिकारियों और कुछ नेताओं द्वारा गाइड किए जाने का आरोप लगाते रहे हैं.

हमको आंदोलन का क्रेडिट लेना होता तो गांधी मैदान को भर दिए होते, कैमूर में बोले तेजस्वी यादव

बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए हाईजैक कर चुके हैं. उनके इस कदम से छात्रों पर एफआईआर हुई और लाठियां भी चलीं. अगर हमको इस आंदोलन का क्रेडिट लेना होता तो गांधी मैदान भर देते लेकिन छात्रों ने आंदोलन को राजनीति से दूर रखने की बात कही थी. हमने छात्रों के मुद्दे को लेकर दो बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं मिला. ये सब बातें मंगलवार को कैमूर जिले के सर्किट हाउस, भभुआ में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कही. लालू प्रसाद यादव की ओर से नीतीश कुमार की वापसी को लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी बोले, पिताजी ने जो बात कही थी तो हम अपने पिताजी को समझाए.

READ ALSO: प्रशांत किशोर ने खींची बड़ी लकीर, सम्राट और तेजस्वी के लिए खतरे की घंटी

तेजस्वी यादव ने कहा, मुख्यमंत्री टायर्ड हैं और रिटायर्ड अधिकारियों की बदौलत सरकार चला रहे हैं. वे प्रगति यात्रा नहीं, दुर्गति यात्रा पर निकले हुए हैं. इसमें बिहार का दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च हो रहा है. बिहार एक गरीब राज्य है और इतना पैसा मुख्यमंत्री के भ्रमण पर खर्च किया जा रहा है. इतना पैसा खर्च करने पर भी मुख्यमंत्री जनता से बात नहीं करते. वह सिर्फ अपने कुछ ट्रेंड अधिकारियों से ही बात करते हैं. 

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री को बोलने नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा, जब हमारे साथ उनकी सरकार बनी थी तो वह मीडिया से भी बात करते थे और जनता से भी. हमारे सरकार में रहते कभी भी पेपर लीक नहीं हुआ और हटने के बाद ऐसा हो रहा है. नीतीश जी के राज में शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग कर रहे थे तो डंडा खा रहे थे. उनको हम राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाए.

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा, सरकार को पता नहीं था कि आईटी पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी और स्पोर्ट्स पॉलिसी क्या होती है. यह सब हमने शुरू कराया और स्पोर्ट्स के तहत हमने नौकरी दी. अब लोगों को पता चला कि पढ़ाई के साथ खेल भी बिहार में जरूरी है.

READ ALSO: BPSC Protest: खान सर, रोहित सर, रमांशु सर और गुरु रहमान अब कहां हैं?

उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार काफी पिछड़ा राज्य है. उन्होंने अपना वादा कैमूर में भी दोहराते हुए कहा, हमारी सरकार बनी तो माई ​बहिन योजना के तहत महिलाओं को सम्मान दिया जाएगा. 200 मिनट बिजली फ्री दी जाएगी, वृद्धा पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाया जाएगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news