नीता अंबानी से कम नहीं उनकी नई समधन, फैशन में देती है कड़ी टक्कर, सादगी में भी लगती हैं बला सी खूबसूरत

Shaila Viren Merchant Fashion: नीता अंबानी की खूबसूरती और फैशन की तारीफ तो हर जगह होती है. लेकिन इनकी समधन यानी कि छोटी बहू राधिका मर्चेंट की मां शैला विरेन मर्चेंट भी में कम नहीं है. यहां आप अनंत अंबानी की बिजनेस वूमन सास के जबरदस्त फैशनेबल लुक को देख सकते हैं-

शारदा सिंह Aug 12, 2024, 20:13 PM IST
1/4

शैला विरेन मर्चेंट एक बिजनेस वूमन है. वह अथर्व इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, हवेली ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड और स्वास्तिक एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड सहित कई कंपनियों में निदेशक पद पर हैं.  

 

2/4

बिजनेस के साथ ही शैला विरेन मर्चेंट का फैशन सेंस भी बहुत जबरदस्त है. उनका स्टाइल जितना शानदार है, उतना ही उनकी सादगी भी आकर्षक है.  

3/4

शैला विरेन मर्चेंट की खूबसूरती सिर्फ उनके फैशन के प्रति लगाव से नहीं बल्कि उनकी सादगी से भी झलकती है. उनका हर एक लुक सादगी और Sophistication का शानदार मिश्रण होता है.

 

4/4

शैला विरेन मर्चेंट अक्सर साड़ी, सूट और एथनिक गाउन पहनती हैं, जिन्हें वह अपने व्यक्तिगत ट्विस्ट के साथ पेश करती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link