आज तक कोई नहीं तोड़ पाया `हीरो नंबर 1` का ये रिकॉर्ड, एक साथ साइन की थीं 70 फिल्में; ठुकराए थे 100 करोड़ों के प्रोजेक्ट्स

Govinda Career Hit Record: 90 के दशक में गोविंदा का ऐसा जलवा था कि उनकी स्टाइल और फिल्मों का क्रेज हर किसी पर देखने को मिलता था. वे अपने बेहतरीन अभिनय और कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज करते थे. उस दौर में गोविंदा का नाम ही फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता था. उनके फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते थे और बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स उनके नाम से भी घबराते थे. गोविंदा ने अपने अनोखे अंदाज और टैलेंट से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी. उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर उनकी फीमेल फैंस की लाइन लगी रहती थी. आज हम आपको उनकी लाइफ और करियर से जुड़े ऐसे किस्से बनाते जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

वंदना सैनी Oct 01, 2024, 11:44 AM IST
1/6

कहे जाने हैं बॉलीवुड के हीरो नंबर 1

गोविंदा को उनके फैंस बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 कहते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करते ही हिट फिल्मों देने शुरू कर दी थीं. इतना ही नहीं, उनकी हिट लिस्ट को देखते हुए इंडस्ट्री के हर निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता था. इतना ही नहीं उनके नाम हिट फिल्मों का रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ एक ऐसा भी रिकॉर्ड बनाया, जिसको आज तक कोई तोड़ नहीं पाया. भले ही आज वो फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब बड़े पर्दे पर बस वहीं छाए रहते हैं. 

2/6

गोविंदा ने अपने नाम किए थे कई रिकॉर्ड

गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म 'लव 86' से की थी. उनकी ये पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी और गोविंदा को रातों-रात स्टार बन गए थे. उनकी फैन फॉलोइंग की तादाद बढ़ती गई. साथ ही उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की भरमार हो गई. इतना ही नहीं, उस समय गोविंदा ने एक साथ 70 से ज्यादा फिल्में साइन की थी. इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान की थी, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. 

3/6

एक साथ करते थे 4-5 फिल्मों की शूटिंग

गोविंदा ने हमेशा अपने अभिनय से दर्शकों को एंटरटेन किया. गोविंदा की सुपरहिट फिल्मों की लंबी लिस्ट है, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. भले ही आज वो फिल्म पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनका नाम बॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर्स की लिस्ट में आज भी शामिल है. जब गोविंदा से ये पूछा गया था कि वे एक दिन में कितनी फिल्मों की शूटिंग कर लेते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने बताया कि कभी-कभी वे एक दिन में दो से तीन फिल्मों की शूटिंग कर लेते हैं, तो कभी 4-5 फिल्मों की शूटिंग भी हो जाती है. 

4/6

गोविंदा ठुकरा चुके हैं 100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स

गोविंदा ने ये भी कहा कि उन्हें अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट अच्छी तरह याद रहती है और वे आसानी से अपने किरदार में ढल जाते हैं. इतना ही नहीं, गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया है, लेकिन काफी समय से वो फिल्मों से दूर हैं और बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहे. 2023 में दिए अपने एक इंटरव्यू में 'हीरो नंबर 1' एक्टर ने खुलासा किया था कि वे 100 करोड़ रुपये के कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स को ठुकरा चुके हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 2023 में करीब 100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मना कर दिया था. 

5/6

5 साल पहले दी थी आखिरी फिल्म

उनका कहना था कि उन्होंने ये बड़े प्रोजेक्ट्स इसलिए छोड़े, क्योंकि वे अब सोच-समझकर काम करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वे अब वही प्रोजेक्ट्स चुनते हैं जो उन्हें सही लगते हैं और जहां उनका दिल काम में लगता है. उन्होंने आगे बताया, 'हालांकि, मैंने खुद को शीशे के सामने खड़ा होकर एक थप्पड़ भी मारा ये सोचकर कि आखिर मैं कर क्या रहा हूं'. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अपनी पुरानी फिल्मों में निभाए गए दमदार किरदारों जैसा ही कोई रोल चाहिए, उस लेवल का कुछ चाहिए'. उनको आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'रंगीला राज' में देखा गया था. 

6/6

अंधविश्वास ने बर्बाद कर दिया एक्टर का करियर

'कुली नंबर 1', 'सच्चाई की ताकत', 'आंटी नंबर 1', 'स्वर्ग', 'आंखें', 'कर्ज', 'जीते हैं शान से', 'अलबेला', 'पार्टनर', 'जोड़ी नबंर 1', 'एक और एक ग्यारह', 'शोला और शबनम' और ''क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी शानदार फिल्में देने वाले गोविंदा के अचानक डाउनफॉल ने हर किसी को हैरान कर दिया था. एक पुराने इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने बताया था कि गोविंदा धीरे-धीरे अंधविश्वासी हो होने लगे थे. वो बिना वजह किसी पर भी विश्वास कर लेते थे, वो कहते थे सेट पर झूमर गिरने वाला है या कादर खान डूबने वाले हैं. इसी अंधविश्वास ने धीरे-धीरे उनका करियर बर्बाद कर दिया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link