Realme फैन नहीं हैं? Realme GT 6 की जगह आप देख सकते हैं ये Smartphones

Realme GT 6: Realme ने GT 6 स्मार्टफोन भारत और दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 40,999 रुपये है. इसमें 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है और यह Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है. अगर आप रियलमी फैन नहीं हैं तो हम आपको ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं...

1/5

Realme GT 6

ये फोन Qualcomm के सबसे लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है. इस फोन में फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले है और पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-808 सेंसर है. इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 120W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसकी शुरुआती कीमत 40,999 रुपये है. 

2/5

Realme GT 6 नहीं तो POCO F6

23 मई को भारत में Poco F6 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ. इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. Poco F6 5G में पीछे की तरफ दो कैमरे (50MP) हैं. इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन की एक और खासियत है 'बूस्ट चार्जिंग स्पीड' फीचर, जो बैटरी को और भी तेज़ी से चार्ज करता है.

3/5

Realme GT 6 नहीं तो OnePlus 12R

OnePlus 12R Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस काफी तगड़ी है. इसे 'फ्लैगशिप किलर' का टैग भी दिया जा रहा है. दमदार परफॉर्मेंस के अलावा, इस फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और साथ में 100W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. ये फोन Flipkart पर ₹36,984 में मिल रहा है.

4/5

Realme GT 6 नहीं तो Samsung Galaxy S23 FE

सैमसंग का नया Galaxy S23 देखने में तो Galaxy S23 और S23 Plus जैसा ही लगता है, लेकिन ये बहुत दमदार फोन है. इसकी खासियतों में से एक है ज़ूम करने वाला लेंस, जो बहुत दूर की चीज़ों की भी अच्छी फोटो ले सकता है. साथ ही, इसकी AMOLED डिस्प्ले बहुत ही सुंदर है और इतनी स्मूद (smooth) है कि आप आराम से वीडियो और फिल्में देख सकते हैं. ये फोन Flipkart पर ₹54,999 में मिल रहा है.

5/5

Realme GT 6 नहीं तो Nothing Phone 2

Nothing Phone 2 भी लेटेस्ट फोन हैं और इसकी कीमत भी 39,999 रुपये है. इसमें Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं पीछे की तरफ 50-50MP का कैमरा और सामने की तरफ 32MP का कैमरा मिलता है. इसके अलावा 4700mAh की बैटरी मिलती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link