भारत के 12 सबसे पुराने रेलवे स्टेशन, जहां से आज भी ट्रेन पकड़ सकते हैं, जानें इतिहास

Oldest Railway Stations In India: भारत का पहला रेलवे ट्रैक मद्रास में, 1835 में बनकर तैयार हुआ था. 1837 से उस पर औद्योगिक ट्रेनें चलने लगी थीं. भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को बॉम्बे से ठाणे के बीच दौड़ी थी. 14 डिब्बों में सवार होकर 400 लोगों ने 34 किलोमीटर की यात्रा की थी. बॉम्बे, भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. आज हम उसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के नाम से जानते हैं.

दीपक वर्मा Tue, 30 Jul 2024-7:34 pm,
1/13

भारत के सबसे पुराने 12 रेलवे स्टेशन

Indian Railways Oldest Stations: 171 सालों के इतिहास में, भारतीय रेलवे के कुछ स्टेशन ऐसे हैं जो 150 साल से भी पुराने हैं. इन स्टेशनों से आज भी रेलगाड़ियां रफ्तार भरती हैं. एक नजर, भारत के 12 सबसे पुराने रेलवे स्‍टेशनों पर.

2/13

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई (1853)

Chhatrapati Shivaji Terminus: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) को पहले विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था. यह भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. इसे फ्रेडरिक विलियम स्टीवंस ने डिजाइन किया था. इसका नाम महारानी विक्टोरिया की गोल्डन जुबली के उपलक्ष्य में उनके नाम पर रखा गया था. 1996 में मराठा योद्धा शिवाजी के सम्मान में इसका नाम बदला गया और बाद में 2017 में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रखा गया. यह यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई की वास्तुकला की भव्यता और ऐतिहासिक महत्व का प्रतीक है.

3/13

हावड़ा जंक्शन, कोलकाता (1854)

Howrah Junction: हावड़ा जंक्शन, भारत के सबसे पुराने और व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित हावड़ा जंक्शन की स्थापना 1854 में हुई थी. हावड़ा जंक्शन में 23 प्लेटफार्म हैं. यह कोलकाता को भारत के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र है.

4/13

रॉयपुरम रेलवे स्टेशन, चेन्नई (1856)

Royapuram Railway Station: रॉयपुरम रेलवे स्टेशन को भारत का तीसरा सबसे पुराना तथा दक्षिण भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन होने का गौरव प्राप्त है. तमिलनाडु के चैन्नई में स्थित इस रेलवे स्टेशन की शुरुआत जून, 1856 में हुई थी. पहले रॉयपुरम में मद्रास और दक्षिणी महाराष्ट्र रेलवे का मुख्यालय था, जो 1922 तक रहा. रॉयपुरम स्टेशन अपने चार प्लेटफार्मों के साथ चेन्नई के उपनगरीय रेलवे नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है.

5/13

कानपुर सेंट्रल, उत्तर प्रदेश (1859)

Kanpur Central: कानपुर सेंट्रल को पहले कानपुर बैरक स्टेशन के नाम से जाना जाता था. यह उत्तर प्रदेश के कानपुर का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. कानपुर सेंट्रल, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को उत्तरी और पूर्वी भारत से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण जंक्शन है.

6/13

इलाहाबाद जंक्शन, उत्तर प्रदेश (1859)

Allahabad Junction: 1859 में स्थापित इलाहाबाद जंक्शन, उत्तर प्रदेश के सबसे पुराने और व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है. इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में स्थित यह स्टेशन, कुंभ मेले और अन्य धार्मिक आयोजनों में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट सेंटर है.

7/13

वडोदरा जंक्शन, गुजरात (1861)

Vadodara Junction: गुजरात के वडोदरा में स्थित वडोदरा जंक्शन की स्थापना 1861 में हुई थी. यह पश्चिमी भारत का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जो गुजरात को मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ता है.

8/13

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली (1864)

Old Delhi Railway Station: 1864 में स्थापित पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है. चांदनी चौक के पास स्थित यह स्टेशन, उत्तर भारत का प्रमुख रेलवे जंक्शन है. पुरानी दिल्ली स्टेशन, देश की राजधानी को उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से जोड़ता है.

9/13

मद्रास सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल), चेन्नई (1873)

Madras Central (Chennai Central): चेन्नई सेंट्रल को पहले मद्रास सेंट्रल के नाम से जाना जाता था. इसकी स्थापना 1873 में हुई थी. यह चेन्नई (तमिलनाडु) के सबसे प्रमुख और सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है. चेन्नई सेंट्रल लंबी दूरी और उपनगरीय, दोनों तरह की ट्रेनों के लिए एक प्रमुख केंद्र है. स्टेशन की शानदार वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व इसे एक लैंडमार्क बनाता है.

10/13

आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश (1873)

Agra Fort Railway Station: आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, 1873 में स्थापित किया गया था. जैसा कि नाम से जाहिर है, यह उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में स्थित है. यह आगरा में ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक स्मारकों को देखने आने वाले पर्यटकों के लिए प्राइमरी रेलवे स्टेशन है. स्टेशन में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई प्‍लेटफॉर्म और आधुनिक सुविधाएं हैं.

11/13

जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, जयपुर (1875)

Jaipur Junction: जयपुर जंक्शन, सिंधी कैंप बस टर्मिनल और जयपुर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है. समुद्र तल से 428 मीटर की ऊंचाई पर मैाजूद स्टेशन को 1875 में स्थापित किया गया था. राजस्थान के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक, जयपुर जंक्शन से रोजाना 40,000 से अधिक यात्री ट्रेन पकड़ते हैं.

12/13

पुडुचेरी रेलवे स्टेशन, पुडुचेरी (1879)

Puducherry Railway Station: पुडुचेरी रेलवे स्टेशन को 1879 में फ्रांसीसी और ब्रिटिश के औपनिवेशिक शासन के दौरान बनाया गया था. स्टेशन के फ्रंट पर ग्रीको-रोमन पिलर्स है. चेन्नई, विल्लुपुरम और तिरुपति से नियमित रूप से जुड़ते हुए, यह विल्लुपुरम के जरिए मंगलुरु, कन्याकुमारी, बेंगलुरु, कोलकाता, नई दिल्ली, भुवनेश्वर और मुंबई जैसे प्रमुख भारतीय शहरों को जोड़ता है.

13/13

वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, झांसी (लेट 1880s)

Virangana Lakshmibai Station: वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन को 2021 तक झांसी रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था. इसे 1880s के अंत में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था. स्टेशन की वास्तुकला झांसी किले और रानी महल से मिलती-जुलती है. भारत की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस यहीं से चलती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link