केवल अपनी मर्जी चलाते हैं ये बर्थडेट वाले लोग, केतु देते हैं `असामान्य पर्सनालिटी`
Numerology of Number 7: नंबर 7 को आमतौर पर बेहद शुभ माना जाता है. वहीं केतु ग्रह को ज्योतिष में क्रूर और मायावी ग्रह का दर्जा दिया गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 के स्वामी केतु हैं और इस मूलांक के जातकों पर केतु गहरा असर डालते हैं.
Mulank 7 : अंक ज्योतिष के अनुसार हर मूलांक का स्वामी ग्रह होता है. जैसे मूलांक 7 के स्वामी केतु हैं. किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. केतु के प्रभाव के कारण इन लोगों की पर्सनालिटी बहुत खास होती है.
रहस्यमयी और मनमौजी
केतु इन जातकों को रहस्यमयी और मनमौजी बनाता है. ये लोग अपनी मर्जी के मालिक होते हैं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करते हैं. ये निडर और आत्मविश्वासी भी होते हैं. इसलिए चुनौतियों से नहीं घबराते हैं.
करियर में करते हैं खूब तरक्की
केतु इन्हें बुद्धिमान बनाता है. साथ ही लक्ष्यों को पाने की चाहत इन्हें करियर में अपार तरक्की दिलाती है. ये अपने जीवन में खूब पैसा तो कमाते ही हैं, मान-प्रतिष्ठा भी पाते हैं.
एकाग्र और खोजी
मूलांक 7 के जातकों को एकाग्रता के मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता है. इसलिए ये बहुत अच्छे रिसर्चर बनते हैं. साथ ही इनमें बहुत धैर्य होता है. ये खासियतें इन्हें सफल वैज्ञानिक बनाती हैं. यदि वे खोज से जुड़े क्षेत्रों में ना जाएं तो भी वे अपनी इस आदत को बरकरार रखते हैं और आध्यात्मिक खोज पर निकल पड़ते हैं.
बहुत अच्छे पार्टनर
ये अच्छे लाइफ पार्टनर होते हैं. अपने पार्टनर की मन की बात भी पढ़ लेते हैं. लेकिन कोई इनके मन की बात नहीं पढ़ सकता है. इनका रहस्यमयी स्वभाव लोगों को इनके बारे में अनजान ही रखता है. ये हमेशा बुद्धिजीवियों से ही दोस्ती करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)