Beyt Dwarka: समंदर के बीचों-बीच बसा है बेट द्वारका आइलैंड, जानिए यहां के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स

Places To Visit Beyt Dwarka Island in Gujarat India गुजरात में कच्छ की खाड़ी के मुख पर एक छोटा सा आइलैंड है जिसे बेट द्वारका यां `शंखोदर` कहा जाता है. सड़क मार्ग की बात करें तो ये द्वीप ये ओखा शहर से 2 किलोमीटर दूर स्थित है. इसका एरिया महज 11 स्क्वायर किलोमीटर का है और यहां की आबादी 15 हजार से ज्यादा है. ओखा तक आप रेल मार्ग से आ सकते हैं. इसके अलावा भेंट द्वारका से नजदीकी एयरपोर्ट जामनगर है जो 150 किलोमीटर की दूरी पर है. आइए जानते हैं कि बेट द्वारका के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स कौन-कौन से हैं.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Mon, 26 Feb 2024-8:17 am,
1/7

गुरुद्वारा भाई मोहाकम सिंहजी

गुरुद्वारा भाई मोहाकम सिंहजी (Gurudwara Bhai Mohakam Shinghji) सिख धर्म का पूजा स्थल है जो बेट द्वारका के बुधिया इलाके में स्थित है. इसका निर्माण साल 1999 में कराया गया था. हालांकि यहां सिखों की आबादी काफी कम है, फिर भी इस गुरुद्वारे की अहमियत काफी ज्यादा है.

2/7

सुदर्शन सेतु

सुदर्शन सेतु का उदघाटन 25 फरवरी 2024 को हुआ है, ये पुल ओखा शहर को बेट द्वारका से जोड़ता है, इसकी लंबाई 2.3 किलोमीटर है. ये एक केबल स्टेड ब्रिज है जो यहां का बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. इस पुल पर सफर करने का मजा ही कुछ है.

3/7

श्री केशवरायजी मंदिर

श्री केशवरायजी मंदिर (Shri Keshavraiji Temple) भेंट द्वारका का मुख्य श्री कृष्ण मंदिर है जिसका निर्माण पुष्करणा ब्राह्मण ने कराया था. ये पवित्र झील संख सरोवर (Shankh Sarovar) के पास स्थित है. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं.

4/7

दांडी हनुमान मंदिर

स्नातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए दांडी हनुमान मंदिर (Dandi Hanuman Temple) एक दर्शनीय स्थल है. येबेट द्वारका के मुख्य श्री कृष्ण मंदिर (Sri Krishna temple) से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 

5/7

दांडी हनुमान बीच

आप भेंट द्वारका आएं और समंदर की लहरों और रेत का लुत्फ न उठाएं, भला ऐसा कैसे हो सकता है. जब पूरा आइलैंड घूम लें तब दांडी हनुमान बीच (Hanuman Dandi Beach) जरूर जाएं और सुकून का अहसास करें.

6/7

फेरी राइड

जब भी आप बेट द्वारका आएं तो एक बार लोकल फेरी राइड (Ferry Ride) जरूर लें, इसके जरिए आप कच्छ की खाड़ी में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर चाहें तो प्राइवेट बोट लेकर भी आर समंदर घूम सकते हैं.

7/7

डनी प्वाइंट

डनी प्वाइंट (Dunny Point) बेट द्वारका का एक छिपा हुआ खजाना है, ये सी बीच नेचर लवर्स के लिए एक बेहतरीन जगह है जहां समंदर की लहरों की आवाज आपको बेहद सुकून देगी. बिना यहां आए इस आइलैंड का सफर अधूरा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link