Calcata: बंगाल नहीं, यूरोप के इस देश में है `कलकत्ता`, टॉप व्यू देखकर आ जाएगा दिल

Places To Visit in Calcata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को किसी जमाने में `कलकत्ता` कहा जाता था, ये भारत का एक अहम महानगर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूरोप की कंट्री में इससे मिलता-जुलता नाम वाला शहर है जो `कलकाता` (Calcata) के नाम से मशहूर है. ये अपनी जबरदस्त लोकेशन और हिस्ट्री के लिए जाना जाता है, जिंदगी में एक बार यहां घूमने जरूर जाएं.

1/6

कहां है कलकाता?

इटली की राजधानी रोम (Rome) से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर एक छोटा सा शहर 'कलकाता' (Calcata) है जो विटेरबो (Viterbo) प्रांत के लाजिओ रीजन में पड़ता है. ये 7.67 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यहां महज 906 लोग रहते हैं.

 

2/6

छोटा सा शहर

कलकाता अपनी यूनिक ब्यूटी और लोकेशन के लिए जाना जाता है, पहाड़ पर बसा ये शहर इस छोटा है कि आप पैदल ही इसे घूम सकते हैं. यहां कई ऐसे व्यू प्वाइंट हैं जहां आप फोटो क्लिक करा सकते हैं.

3/6

चर्च देखने जाएं

कलकाता के मेन स्क्वायर में आप Santissimo Nome di Gesù का चर्च देख सकते हैं जिसका नाम जीसस क्राइस्ट के पवित्र नाम पर रखा गया. इस गिरजाघर को साल 1400 में बनवाया गया था लेकिन इसे 1700 में रिस्टोर किया गया.

4/6

कैसल भी है खास

मेन स्क्वायर में ही आप कैसल ऑफ द एंगुइलारा (Castle of the Anguillara) देख सकते हैं, इस किले में कभी एलिमेंट्री स्कूल (Elementary School), मेडिकल क्लीनिक और पोस्ट ऑफिस हुआ करता था, साथ ही इसे बोर्डरूम को कई पीढ़ियों तक वेडिंग बैंक्वेट के तौर पर इस्तेमाल किया गया था.

5/6

म्यूजियम ऑफ रूरल लाइफ

कलकाता में आप 'म्यूजियम ऑफ रूरल लाइफ' (Museum of Rural Life) भी विजिट कर सकते हैं जिसे इटैलियन लैंग्वेज में The Museo della Civiltà Contadina कहा जाता था. यहां कोई इंट्री चार्जेज नहीं लगता.

6/6

दिलचस्प है इतिहास

साल 1930 में इटली की सरकार को ये डर जताया था कि 50 मीटर उंचे क्लिफ पर बसा ये शहर ढह जाएगा, जिसके बाद वहां के निवासी नए बसाए गए शहर 'न्यू कलकाता' (Calcata Nuova) में बस गए और कलकाता वीरान होने लगा. लेकिन 1960 और 1970 के दशक में लोग यहां मूव करने लगे वीरान पड़े मकान में रहने लगे जिसे बाद में ऑरिजन ओनर्स से खरीद लिया गया. लोग सरकार को ये यकीन दिलाने में कामयाब रहे कि ये शहर नहीं ढहेगा, और आज एक एक अहम टूरिस्ट स्पॉट बन गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link