राम मंदिर, स्कूबा डाइविंग, `ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर` और वायरल सेल्फी... PM मोदी की 10 तस्वीरें, जो 2024 में छाई रहीं

PM Modi Highlights@2024: नया साल आने वाला है. इस मौके पर आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाईलाइट्स को उनकी वायरल तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं. विदेश यात्रा हो या स्वदेश का आयोजन पीएम मोदी का हर इवेंट खास ही होता है. शुरुआत जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर दिसंबर में कुवैत का सर्वोच्च सम्मान `ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर` मिलने तक कैसा रहा पीएम मोदी का ये साल आइए जानते हैं.

1/10

लक्षद्वीप

इस साल जनवरी में पीएम मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया और स्नॉर्कलिंग में हाथ आजमाने के बाद एक 'रोमांचक अनुभव' सहित कई तस्वीरें साझा कीं थीं. X पर पोस्ट की सीरीज में, उन्होंने सफेद समुद्र तटों और नीले आसमान और समुद्र की तस्वीरें साझा कीं और ये संदेश लिखा-  'जो एडवेंचर पसंद करते हैं, उन्हें अपनी लिस्ट में लक्षद्वीप का नाम जरूर शामिल करना चाहिए.' इसके बाद यहां के टूरिज्म ऑफिसर इम्तियास मोहम्मद टी बी ने कहा, 'पीएम की विजिट का बड़ा असर पड़ा है, हमारे पास बहुत सारे लोगों के फोन आ रहे हैं, जो लक्षद्वीप घूमना चाहते हैं.'

 

2/10

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह

अयोध्या में राम लला मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की पहली वर्षगांठ की तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. ये तस्वीर तब की है जब पूजन संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने आराध्य श्री राम की आरती की थी. पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तमाम कड़े नियमों का पालन किया था. 

3/10

PM मोदी के घर आया नया मेहमान!

इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर एक नया मेहमान आया है. यह गेस्ट कोई इंसान नहीं बल्कि मासूम सा बछड़ा (गाय का बच्चा) था. शनिवार (14 सितंबर, 2024) को पीएम ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी थी.

4/10

लोक कल्याण मार्ग में

ये तस्वीर भी बड़ी मनोहारी थी.

5/10

अरब सागर में डुबकी

पीएम मोदी ने इस साल आस्था की कई डुबकियां लगाईं. इसमें लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग से लेकर बेट द्वारका (अरब सागर) में डुबकी लगाई. पीएम मोदी की ये तस्वीर भी वायरल हुई थी.

6/10

सबसे खास सेल्फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में अपनी कूटनीतिक सफलताओं से दुनिया को चौंकाया. मोदी की कूटनीति ने 2024 में भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. पीएम मोदी की इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ सेल्फी खूब वायरल हुई.

7/10

रूस का सर्वोच्च सम्मान

पीएम मोदी रूस गए तो पूरी दुनिया की नजर मोदी पर लगी थी. हर बार की तरह इस बार भी मोदी ने अपने विजन से दोनों देशों की दोस्ती को नये लेवल पर पहुंचाया. मोदी-पुतिन की जोड़ी यानी मजबूत रिश्ते की गारंटी बन गया.

8/10

यूक्रेन का ढांढस बंधाया

पीएम मोदी भारत के भाव से दुनिया को देखते हैं. सर्वे भवंतु सुखिन: के मानकों के तहत पीएम मोदी ने बिना किसी अज्ञात भय के यूक्रेनी राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि भारत जंग रुकवाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. आप धैर्य रखिए. इस दौरे से द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए. 

9/10

व्हाइट हाउस में जलवा

इस साल पीएम मोदी का अमेरिका दौरा भी सुर्खियों में रहा. बाइडेन की अगवानी के बाद व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का शाही स्वागत हुआ. यूं तो पीएम मोदी की सैकड़ों तस्वीरें वायरल हुईं. सबको एक साथ फोटो गैलरी की शक्ल में समेटना संभव नहीं है. फिर भी इन तस्वीरों के जरिए आपने भी रिवाइंड करके पूरे साल को देख लिया होगा.

10/10

कुवैत में जय-जय

दिसंबर 2024 में 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा हुआ. पीएम मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से नवाजा गया. मोदी ने भारतीय डायस्पोरा से संवाद किया और कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का प्रदर्शन किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link