नहीं थम रही `पुष्पा 2` की फायर! 12वें दिन भी की छप्परफाड़ कमाई; भारत में 1000 करोड़ के पहुंची करीब

Pushpa 2 Box Office Collection Day 12: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म `पुष्पा 2: द रूल` बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में एक दो दिन में दूसरा हफ्ता भी पूरा होने जा रहा है, लेकिन फिल्म की कमाई को में कोी नहीं आई है. फिल्म उतनी ही रफ्तार से आगे बढ़ती चली जा रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन में छुप्परफाड़ कमाई कर सभी को हौरान कर दिया. चलिए जानते हैं फिल्म का अब टोटल कलेक्शन कितना हो गया है.

वंदना सैनी Dec 17, 2024, 10:08 AM IST
1/5

ताबड़तोड़ पैसा छाप रही पुष्पा 2

'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और और रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको बॉक्स ऑफिस पर अब 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म की कमाई में जरा भी कमी या गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 12 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ पैसा छाप लिया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की और भारत में 1000 करोड़ पूरे होने में कितने करोड़ बाकी हैं. 

2/5

12वें दिन भी दबकर की कमाई

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने 12 दिन भी शानदार कमाई करते हुए भारत में 929.85 करोड़ का आकंड़ा पार कर दिया. ऐसे में ये कहना गलता नहीं होगा कि फिल्म दूसरे हफ्ते के आखिर तक 950 करोड़ का आंकड़ा पार कर 1000 करोड़ के बेहद करीब पहुंच जाए. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई कपने वाली फिल्म बन गई. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने अल्लू को ग्लोबल लेवर पर पहचान दिलाई. 

3/5

12वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

सैकनिल्क की रिपॉर्ट के मुताबिक, लगातार हफ्तेभर से बॉक्स ऑफिस पर छाई इस फिल्म की कमाई में दूसरे सोमवार को थोड़ी गिरावट देखने को मिली, बावजूद इसके फिल्म ने ने 27.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने अपने घरेलू कनेक्शन में 36.4 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की, लेकिन ये आंकड़ा भी कई बड़ी फिल्मों से बेहतर है. तेलुगु और हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी दरें क्रमशः 24.11% और 21.26% रही हैं, जो दिखाती है कि फिल्म को कितना पसंद किया जा रहा है. 

4/5

वर्ल्डवाइड भी फिल्म की तगड़ी कमाई

भारत ही नहीं, दुनियाभर में लोगों के सिर पर इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म ने अब तक 1409 करोड़ रुपये की कमाई की है और ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि ये फिल्म अपने 12वें दिन तक 1500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेगी. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म 'बाहुबली 2' और 'दंगल' जैसी बड़ी फिल्मों के क्लब में शामिल हो जाएगी, जिनका कलेक्शन 1500-2000 करोड़ रुपये के बीच रहा है. भारत में तो ये फिल्म पहले ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.  

5/5

पार्ट 2 के बाद अब पार्ट 3 का है इंतजार

इस फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया था. ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बंगाली भाषा में रिलीज की गई है. फिल्म की कहानी से लेकर एक्शन, रोमांस और गानों ने दर्शकों का खूब दिल जीता. ये फिल्म 2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जिसकी कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहले पार्ट की खत्म हुई थी. इस फिल्म के आखिर में इसके तीसरे पार्ट 'पुष्पा 3' का भी ऐलान किया गया है, जिसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां दूसरे पार्ट की खत्म हुई है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link