Ram Mandir: सोने से मढ़े 14 दरवाजे बढ़ाएंगे राम मंदिर की भव्यता, ट्रायल हुआ पूरा; देखिए तस्वीरें

Ram Mandir Doors Trial: भगवान श्रीराम के भक्तों का इंतजार खत्म ही होने वाला है. अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration) 22 जनवरी को होने वाला है. इससे पहले, राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है. इस बीच, गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर के भूतल में स्वर्ण जड़ित दरवाजों के लिए ट्रायल किया गया. राम मंदिर का भूतल बनकर तैयार है. राम मंदिर के भूतल पर 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए जाएंगे. स्वर्ण जड़ित दरवाजे बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली की एक ज्वेलर्स कंपनी को दी गई है. आइए जानते हैं कि राम मंदिर में लगने वाले इन दरवाजों की खासियत क्या है?

विनय त्रिवेदी Dec 15, 2023, 08:56 AM IST
1/5

बता दें कि राम मंदिर में स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगेंगे. इसका ट्रायल हो चुका है. दरवाजों को स्वर्ण जड़ित बनाए जाने के लिए तांबे का पत्तर चढ़ाया गया. सागौन की लकड़ी से राम मंदिर के लिए 14 दरवाजे तैयार किए गए हैं. स्वर्ण जड़ित दरवाजे बनाए जाने की जिम्मेदारी दिल्ली की एक कंपनी को मिली है.

2/5

जान लें कि राम मंदिर के लिए बनाए गए दरवाजों का ट्रायल पूरा हो गया है. सभी दरवाजों को मंदिर में लगाकर देख लिया गया है. सोने से जड़ित दरवाजे बनाए जाएंगे. जो मंदिर की भव्यता में चार चांद लगाएंगे. प्रभु श्रीराम के भक्त जब मंदिर में प्रवेश करेंगे तो सबसे पहले उन्हें ये स्वर्ण जड़ित दरवाजे ही दिखाई देंगे.

3/5

राम मंदिर में जिन दरवाजों को ट्रायल किया गया है, उनकी भव्यता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनमें फूल-पत्तियों की आकृतियां उभरी हुई हैं. इसके अलावा उसमें मूर्तियां भी बनाई गई हैं. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले हर तैयारी सुनिश्चित की जा रही है.

4/5

गौरतलब है कि राम मंदिर तीन मंजिला बनकर तैयार हो रहा है. इसकी ऊंचाई करीब 162 फीट होगी. मंदिर के चारों तरफ करीब 8 एकड़ में 48 फीट ऊंची प्राचीर बनाई गई है. हालांकि, मंदिर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से तैयार है. ग्राउंड फ्लोर पर ही दरवाजों को ट्रायल किया गया है.

5/5

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार करोड़ों करोड़ राम भक्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. राम लला के मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से साधु-संतों और तमाम बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link