`मुझे मंदिर जाने की जरूरत नहीं क्योंकि...`, मां के नाम पर रखा है रेखा ने घर का नाम, मंदिर जैसा है आशियाना

रेखा का घर मंदिर समान है. ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कही थी. एक्ट्रेस का मुंबई में घर है. जहां पास में ही शाहरुख खान और सलमान खान का घर भी पड़ता है. रेखा का घर नहीं बल्कि एक इमोशन है. जिसका नाम भी उन्होंने मां के नाम पर रखा है.

वर्षा Wed, 04 Dec 2024-2:32 pm,
1/6

रेखा की कहानी

रेखा. जिन्हें कभी उनकी भव्य साड़ियों के लिए जाना जाता है तो कभी उनकी मांग में भरे सिंदूर को लेकर गॉसिप्स किए जाते हैं. कभी अमिताभ बच्चन संग नाम जुड़ते हैं तो कभी अफेयर के बारे में भद्दी बातें होती हैं. मगर लोग भूल जाते हैं कि रेखा, सिर्फ इन बकवास चीजों की वजह से रेखा नहीं बनी. उनके बचपन का स्ट्रगल रहा है. हिंदी सिनेमा में टॉप पर पहुंचने के लिए बहुत से संघर्ष सहे हैं. लेकिन कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना.

2/6

रेखा का घर

रेखा की जिंदगी के वैसे तो कई किस्से आपने पढ़े होंगे, लेकिन आज हम बात करेंगे उनके घर की. वो घर, जिसे वह मंदिर कहती हैं. वो घर, जिससे उनकी मां की यादें जुड़ी हैं. वो घर जहां पैप्स का कैमरा भी नहीं पहुंच पाता.

3/6

मां के नाम पर रखा है बंगले का नाम

तो बता दें रेखा के घर का नाम उनकी मां के नाम पर ही रखा गया है पुष्पावल्ली. मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड पर उनका घर पड़ता है. जहां आप शाहरुख खान का घर भी देखते हैं. बस सुपरस्टार के घर से कुछ ही दूरी पर रेखा का आशियाना भी है.

4/6

रेखा का बंगला

रेखा ने कई साल के संघर्ष के बाद अपने सपनों का आशियाना खरीदा. वो घर, जिसे लेकर उनके मां के सपने भी थे. जब रेखा और उनकी मां मुंबई आए तो एक होटल के कमरे में रहे और फिर किराए के घर में समय बिताया. दोनों का ही अरमान थे कि घर तो वह महल जैसा ही मनाएंगे.

5/6

घर को बताया था मंदिर जैसा

रेखा ने 80 के दशक में आते आते बांद्रा में घर खरीदा. इसका नाम रखा पुष्पावल्ली. जो कि उनके मां के नाम पर था. वोग को दिए इंटरव्यू में रेखा ने बताया कि उनका घर मंदिर के समान है. उन्हें किसी मंदिर जाने की जरूर नहीं है क्योंकि उनका घर ही मंदिर है. आज भी वह इसी घर में रहती हैं.

6/6

रेखा ने जन्म से ही देखे कलेश

रेखा के लिए मीडिया और लोगों के ताने कुछ भी नही हैं. वो तो जन्म के साथ ही संघर्ष करना सीख गई थीं. मां पुष्पावल्ली को शादीशुदा एक्टर रामास्वामी गणेशन (जेमिनी गणेशन) से प्यार हुआ. लाख कोशिश की कि वह उनके साथ घर बसा ले लेकिन मां को धोखा मिला. इस रिश्ते से पहली बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम रखा गया भानुरेखा गणेशन. जो आगे चलकर रेखा कहलाईं. रेखा ने मां के संघर्षों से काफी कुछ सीख भी लिया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link