राजा की रखैल थी दुनिया की सबसे अमीर रानी, उसकी संपत्ति के आगे अंबानी भी भरेंगे पानी, राजगद्दी पाने बेटी की भी करवाई हत्‍या

Richest Queen in the World: देश-दुनिया में कई अमीर राजा-रानी हुए हैं, जिनकी संपत्ति, ऐशोआराम से लेकर क्रूरता और अच्‍छे कामों के किस्‍से मशहूर हैं. आज दुनिया की सबसे अमीर रानी के बारे में जानते हैं, जिसकी बेतहाशा संपत्ति अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यह अंबानी की संपत्ति से भी ज्‍यादा है. साथ ही उसे बेहद क्रूर रानी के तौर पर भी याद किया जाता है.

श्रद्धा जैन Jan 05, 2025, 10:01 AM IST
1/6

Wu Zetian Wealth: दुनिया की सबसे अमीर रानी चीन से थी. चीन की महारानी वू जेटियन ने तांग राजवंश पर शासन किया था. वू जेटियन ने 690 से 705 ईस्वी तक तांग राजवंश पर शासन किया था.

2/6

2 हजार साल के शासन में एकमात्र महिला सम्राट

चीन की महारानी वू जेटियन को इतिहास की सबसे अमीर महिला का दर्जा तो प्राप्‍त है ही, इसके अलावा वह चीन के 2,000 साल के राजवंशीय शासन में एकमात्र महिला सम्राट थीं. उनके अलावा कोई भी महिला चीन में राजगद्दी पर पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई थी. इसलिए इस महिला को चीन की इकलौती रानी भी कहा जाता है.

3/6

अंबानी से ज्‍यादा थी संपत्ति

रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी महिला शासक वू जेटियन के पास अनुमानित तौर कुल संपत्ति 16 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की थी. जबकि अंबानी नेटवर्थ 110 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास है. यानी कि चीन की इस महारानी की संपत्ति दुनिया के मौजूदा अमीरों जैसे - अंबानी, एलन मस्‍क, मार्क जुकरबर्ग आदि से कहीं ज्‍यादा थी.

4/6

रखैल से रानी बनी थी वू जेटियन

वू जेटियन जब 13-14 साल की थी, तब महाराजा तायजॉन्ग ने उसे अपनी रखैल बना लिया था. तब से ही वह राजमहल में रहने लगी और धीरे-धीरे राजा के करीब आती गई. बाद में वू ने बेटी को जन्‍म दिया. इसके बाद वू ने राजगद्दी पाने के लिए एक-एक करके शाही परिवार के सभी सदस्‍यों को मरवाना शुरू किया.

5/6

बेटी समेत परिवार के कई लोगों की करवाई हत्‍या

वू ने राजगद्दी तक पहुंचने के लिए शाही महल के कई लोगों की हत्‍या करवाई, ताकि वो सभी को रास्‍ते से हटाकर खुद महारानी बन सके. उसने शाही परिवार के दर्जन भर से ज्‍यादा सदस्‍य मरवाए. साथ ही दरबार के उन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को मरवा दिया जो शाही परिवार के वफादार थे. यहां तक कि अपनी बेटी को भी गला घोंटकर मार डाला था.

6/6

इतिहास की सबसे क्रूर रानी

यही वजह है कि इतिहास में वू जेटियन को सबसे अमीर रानी होने के साथ-साथ सबसे क्रूर रानी भी कहा जाता है. उसके शासनकाल को सबसे ज्‍यादा खून-खराबे वाले समय के तौर पर याद किया जाता है. (फाइल फोटो और एआई इमेज) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link