Rituraj Singh को अंतिम विदाई देने पहुंचे सितारे, अरशद वारसी से अशोक लोखंडे तक; तस्वीरों में देखिए कौन पहुंचा कैसे

Rituraj Singh Funeral Photos: ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) की मौत की खबर से हर कोई सदमे में है. फैंस और सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर एक्टर के साथ की फोटो शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं. इस बीच मुंबई में ऋतुराज के पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के कई दिग्गज सितारे पहुंचे. तस्वीरों में देखिए कौन-कौन से सितारे एक्टर के घर से निकलते हुए दिखाई दिए.

शिप्रा सक्सेना Feb 21, 2024, 13:50 PM IST
1/10

अभिनव शुक्ला

कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके अभिवन शुक्ला व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में ऋतुराज के घर के बाहर दिखाई दिए.

 

2/10

प्रतिमा कनन

फिल्मों और टीवी शोज में धाक जमा चुकीं एक्ट्रेस प्रतिमा कनन व्हाइट सूट में मायूस नजर आईं.

 

3/10

अशोक लोखंडे

'दीया और बाती हम' में भाबासा का रोल निभाने वाले अशोक लोखंडे चेक की शर्ट पहने एक्टर के घर से बाहर निकलते हुए दिखे.

4/10

अरशद वारसी

अरशद वारसी व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्लैक गॉगल्स लगाए कैमरे में स्पॉट हुए.

 

5/10

भाग्यश्री पति हिमालय संग

इस मौके पर एक्ट्रेस भाग्यश्री पति हिमालय के साथ नजर आईं.

6/10

अचिंत कौर

'जमाई राजा' शो में दुर्गा देवी पटेल का रोल निभाने वाली अचिंत कौर व्हाइट सूट में नजर आईं. एक्ट्रेस फोटोज में उदास दिखीं.

7/10

मिनी माथुर

मिनी माथुर लाइट पिंक कलर का चिकनकारी का कुर्ता पायजामा पहने एक्टर के घर से बाहर निकलती हुई दिखाई दीं.

8/10

दीपक काजिर

'कहानी घर घर की' सीरियल में बाबूजी के रोल में नजर आ चुके दीपक काजिर भी कैमरे में कैद हुए.

 

9/10

हर्ष छाया

कई टीवी शोज में नजर आ चुके और एक्ट्रेस शेफाली छाया के एक्स पति हर्ष छाया भी कैमरे में स्पॉट हुए. 

 

10/10

जसवीर कौर

'अनुपमा' में हाल ही में नजर आ चुकीं जसवीर कौर किसी से बात करते हुए दिखीं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link