Records: खतरे में सचिन तेंदुलकर के ये 3 रिकॉर्ड, रोहित शर्मा कर सकते हैं ध्वस्त

Sachin Tendulkar International Cricket Records : सचिन तेंदुलकर को दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है. वह भले ही कई साल पहले संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके कुछ इंटरनेशनल रिकॉर्ड आज भी बरकरार हैं. हालांकि धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा उनके 3 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

तरुण वत्स Sun, 06 Aug 2023-6:24 pm,
1/5

खतरे में सचिन के 3 रिकॉर्ड, रोहित कर सकते हैं ध्वस्त

दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए काफी वक्त हो चुका है लेकिन उनका फैन बेस कम नहीं हुआ है. उनके कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड आज भी बरकरार हैं. टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा उनके 3 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

2/5

सच साबित होगी सचिन की भविष्यवाणी?

सचिन तेंदुलकर से रिटायरमेंट के बाद पूछा गया था कि भारत के ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं, जो उनके रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तो उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का जिक्र किया. अब लगता है कि उनकी भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है.

3/5

वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन और रोहित शर्मा बराबरी पर हैं. दोनों ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में 6-6 शतक लगाए हैं. अब भारत की मेजबानी में ही वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में उम्मीद है कि रोहित इस मामले में सचिन से आगे निकल सकते हैं.

4/5

कप्तानी का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर का कप्तानी का रिकॉर्ड भी खतरे में है. रोहित ने कप्तान के तौर पर अभी तक वनडे में 20 मैच जीते हैं, सचिन ने बतौर कप्तान 23 वनडे मैच जीते थे. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सचिन को पछाड़कर रोहित आगे निकल सकते हैं.

5/5

वनडे में 10 हजारी

सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 259 पारियां खेली थीं. रोहित ने अभी तक 244 वनडे की 237 पारियों में 9837 रन बनाए हैं. वह 164 रन बनाते ही 10000 का आंकड़ा पार कर लेंगे. इस मामले में भी वह सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link