अरबाज की पत्नी Shura Khan की Birthday Party में सलमान खान की स्वैग वाली एंट्री, इन 12 तस्वीरों में देखिए कौन-कौन पहुंचा

Shura Khan Birthday Party Photos: अरबाज खान की नई नवेली दुल्हन शूरा खान का बर्थडे था. इस मौके पर शौहर ने धमाकेदार पार्टी रखी. जहां शूरा खान के 31वें जन्मदिन पर अरहान खान, निया शर्मा, शालीन भनोट, सलमान खान से लेकर टीना आहूजा जैसे सितारे नजर आए. आइए शूरा के बर्थडे की एक एक फोटो दिखाते हैं.

वर्षा Jan 19, 2024, 15:03 PM IST
1/13

सलमान की स्वैग वाली एंट्री

सलमान खान की एंट्री हो और हल्ला न हो ये तो हो ही नहीं सकता. एक्टर का स्वैग देख तो पपाराजी का भी जोश बढ़ जाता है.

2/13

टीना आहूजा

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा भी इस पार्टी में इस अवतार में नजर आईं.

3/13

शूरा खान के सौतेले बेटे

अरहान खान, रिश्ते में शूरा खान के सौतेले बेटे लगते हैं. दोनों की उम्र में सिर्फ 13 साल का अंतर है.

4/13

आयुष शर्मा

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा तो नजर आए लेकिन अर्पिता खान नदारद रही.

5/13

अरबाज खान की पूर्व पत्नी

अरबाज खान की पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा हैं. दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया था. अब दोनों का एक बेटा है अरहान खान जो शादी में भी शरीक हुए थे और बर्थडे पार्टी में भी.

6/13

शालीन भनोट

शालीन भनोट भी इस पार्टी में काफी चर्चा में रहे. जिनकी लग्जरी घड़ी पर हर किसी की नजर टिकी रही. शालीन की घड़ी की कीमत डेढ़ करोड़ के करीब बताई जा रही है.

7/13

निया शर्मा

सबसे ग्लैमरस लुक में निया शर्मा नजर आईं. शूरा की दोस्त निया ने काफी सिजलिंग आउटफिट कैरी किया. बैकलेस ड्रेस में वह काफी अट्रैक्टिव लुक में नजर आ रही हैं.

8/13

अलवीरा अग्निहोत्री

सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री ने भी इस पार्टी में चार चांद लगाए. 

9/13

हेलन

सलमान खान और अरबाज खान की मां हेलन भी इस पार्टी में नजर आईं. ब्लैक सूट में हेलन काफी खूबसूरत लग रही हैं. हेलन सलमान और अरबाज की सौतेली मां हैं. सलीम खान ने सलमा खान के बाद हेलन संग शादी की थी. अभी पूरा परिवार साथ में ही रहता है.

10/13

वत्सल सेठ

एक्टर वत्सल सेठ भी इस पार्टी का हिस्सा बने. जिन्होंने पपाराजी को जमकर पोज दिए.

11/13

रवि दुबे

एक्टर, डांसर और होस्ट भी इस पार्टी में शरीक हुए. वह ब्लैक आउटफिट में काफी डैशिंग पोज भी देते नजर आए.

12/13

चंकी पांडे

एक्टर चंकी पांडे भी शूरा के बर्थडे में इस अंदाज में पहुंचे. मल्टी कलर शर्ट में वह काफी कूल लग रहे थे.

13/13

अरबाज की पत्नी Shura Khan की Birthday Party

अबराज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान का 31वां बर्थडे था. शादी के बाद उनका ये पहला जन्मदिन था, जिसे अरबाज खान ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस मौके पर एक पार्टी भी रखी जहां परिवार व करीबी दोस्तों को इनवाइट किया गया. इस दौरान रेड ड्रेस में शूरा काफी खूबसूरत नजर आईं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link