दिवाली से पहले भक्ति के रंग में रंगी सारा अली, पहुंचीं देवभूमि; किए बाबा केदारनाथ के दर्शन; बोलीं- `जय भोले नाथ..`

Sara Ali Khan Visits Kedarnath Ahead Diwali: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के फैंस ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि वो महादेव की बड़ी भक्त हैं और अक्सर ही भोले बाबा के मंदिरों में जाती रहती हैं. एक्ट्रेस कई बार उत्तराखंड के केदारनाथ धाम जा चुकी हैं और हमेशा फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस दिवाली से पहले मंगलवार को धनतेरस के मौके पर एक बार फिर देवभूमि पहुंचीं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.

वंदना सैनी Oct 29, 2024, 19:36 PM IST
1/6

महादेव की भक्त सारा अली खान

सारा अली खान महादेव की बहुत बड़ी भक्त हैं. उन्हें अक्सर भोले बाबा के दर्शन के लिए प्रसिद्ध मंदिरों में देखा जाता है. एक्ट्रेस कई बार केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुकी हैं. आज मंगलवार को धनतेरस के खास मौके पर भी सारा अली खान केदारनाथ धाम पहुंची, जिसकी कई सारी फोटोज सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस पूजा करतीं और वहां पड़ रही ठंड का मजा लेते हुए देखा जा सकता है. 

2/6

दिवाली से पहले केदारनाथ पहुंचीं सारा

शेयर की गई फोटोज में सारा अली खान बाबा केदारनाथ धाम पर पहुंचीं. जहां उन्होंने बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद दिया. सारा का ये सफर उनके विश्वास और भक्ति को दिखाती है और फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे महादेव की पूजा में मग्न दिखाई दे रही हैं. इसका साथ ही सारा ने एक प्यारा का कैप्शन भी लिखा है. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सारा भक्ति में मगन नजर आ रही हैं.

3/6

कैप्शन में बोलीं- जय भोलेनाथ

इस शानदार और प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'जय श्री केदार, मंदाकिनी का बहाव...आरती की आवाज, दूधिया सागर और बादलों का फैलाव, अगली बार तक के लिए जय भोलेनाथ'. पहली तस्वीर में सारा केदारनाथ मंदिर के सामने खड़ी नजर आ रही हैं, उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है. दूसरी तस्वीर में वे नंदी जी के सामने माथा टेक रही हैं. तीसरी तस्वीर में वे हाथ जोड़ साधना में मगन नजर आ रही हैं. इसके अलावा भी कई सारे फोटो शेयर किए हैं. 

4/6

बाबा के दर्शन कर सारा ने लिया आशीर्वाद

चौथी फोटो में भी सारा अली खान पूजा करती नजर आ रही हैं, जबकि बाकी तस्वीर में वे पहाड़ों में ध्यान लगाती दिख रही हैं. उनके इन पोस्ट्स पर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ धर्म को लेकर कमेंट्स भी कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजा के बाद, सारा को आसपास के बाजारों में शॉपिंग करते हुए भी देखा गया, जहां उन्होंने अपनी यात्रा का आनंद लिया. 

5/6

केदारनाथ में शॉपिंग करती दिखीं सारा

हालांकि, इस दौरान सारा ने अपनी पहचान को छिपाने के लिए मंकी कैप कैरी कर रखा था. सारा को मुंबई की लोकल दुकानों पर आम लोगों की तरह खरीदारी करते देखा गया है. फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आया और वे उनकी सादगी की जमकर तारीफ करते हैं. अपने इसी साधारण अंदाज से सारा ने लोगों का दिल जीत लेती हैं, क्योंकि उन्होंने बिना किसी तामझाम के आम जिंदगी का एक्सपीरियंस करती रहती हैं. इसके अलावा वो अपने काम को लेकर भी बिजी रहती हैं.   

6/6

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

अगर, उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान और आयुष्मान खुराना जल्द ही पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों एक जासूसी कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. आयुष्मान खुराना इससे पहले 2023 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में दिखे थे. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा जैसे मशहूर कलाकार भी शामिल थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link