शेयर बाजार धराशायी, 15 म‍िनट में 3.5 लाख करोड़ हुए खाक; इन कारणों से ग‍िर रहा बाजार

Share Market Crash: शेयर बाजार में लगातार ग‍िरावट का स‍िलस‍िला देखने को म‍िल रहा है. 7 अक्‍टूबर को शुरू हुई इजरायल-हमास जंग के बीच लगातार छठे कारोबारी सत्र में ग‍िरावट देखी गई. एफआईआई की न‍िकासी और ग्‍लोबल मार्केट के नीचे जाने से शेयर बाजार हर द‍िन ग‍िर रहा है. गुरुवार सुबह 30 शेयरों वाले सेंसेक्स शुरुआत में ही करीब 300 अंक ग‍िरकर 63,774 अंक पर खुला. इसी तरह न‍िफ्टी 19,027 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स 63,202.15 अंक तक ग‍िर गया. न‍िफ्टी भी 246 अंक की ग‍िरावट के साथ 18,876 अंक पर कारोबार कर रहा है.

1/6

शुरुआती 15 म‍िनट के कारोबार में ही सेंसेक्‍स के 800 अंक ग‍िरने और न‍िफ्टी के 19000 अंक नीचे जाने से न‍िवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. इस दौरान न‍िवेशकों के 3.5 लाख करोड़ से ज्‍यादा स्‍वाहा हो गए. प‍िछले करीब छह कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 2500 अंक से ज्‍यादा ग‍िर गया है. इस समय यह 63000 के आंकड़े के करीब कारोबार कर रहा है. आइए जानते हैं शेयर बाजार ग‍िरने के कुछ प्रमुख कारण-

2/6

इजरायल और हमास के बीच जंग का आज 20वां द‍िन है. जंग का दायरा बढ़ने से न‍िवेशकों के बीच अन‍िश्‍च‍ितता का माहौल है. युद्द के बीच दुन‍ियाभर के शेयर बाजार में ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है. डाउ जोंस में 105 अंक ग‍िरावट आई और यह 33,035.93 अंक पर बंद हुआ. नैस्‍डैक में भी ग‍िरावट देखी गई.

3/6

अमेरिकी फेड र‍िजर्व की तरफ से ब्याज दर को लेकर नीत‍िगत ट‍िप्‍पणी से अमेरिकी बॉन्ड का प्रतिफल 16 साल के र‍िकॉर्ड लेवल 5 परसेंट से ऊपर चला गया है. इससे पहले यह लेवल 2007 में देखा गया था. फेड ने प‍िछले द‍िनों कहा था क‍ि इसी साल में ब्‍याज दर और बढ़ सकती है.

4/6

क्रूड ऑयल में तेजी से भी शेयर बाजार लगातार टूट रहा है. जानकारों ने यह कहकर और च‍िंता बढ़ा दी क‍ि कच्‍चा तेल न‍िकट भव‍िष्‍य में 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पार जा सकता है. ताजा र‍िपोर्ट के अनुसार ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रत‍िशत ग‍िरकर 90 डॉलर प्रत‍ि बैरल से हल्‍का सा नीचे चला गया है.

5/6

एफआईआई की ब‍िकवाली का शेयर बाजार पर सबसे ज्‍यादा असर देखने को म‍िलता है. लगातार ब‍िकवाली से शेयर बाजार प‍िछले छह सत्र में 2500 अंक से ज्‍यादा नीचे आ गया. इसी तरह न‍िफ्टी करीब 800 अंक ग‍िरकर कारोबार कर रहा है. अक्‍टूबर में ही अब तक न‍िवेशकों को करीब 20 लाख करोड़ का घाटा उठाना पड़ा है.

6/6

भारतीय रुपये के कमजोर होने से भी शेयर बाजार में लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. यूएस डॉलर इंडेक्‍स प‍िछले एक हफ्ते से भी ज्‍यादा समय से 106 अंक के पार चल रहा है. गुरुवार सुबह भी पिछले बंद की तुलना में रुपये में छह पैसे की गिरावट देखी गई. बुधवार को रुपया 83.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. गुरुवार को यह 83.22 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link