हुस्न तेरा तौबा तौबा....सोने-सी साड़ी में शहनाज गिल ने बड़ी-बड़ी हीरोइनों को किया फेल, ग्लैमरस Photos

Shehnaaz Kaur Gill Gold Saree : 5 जुलाई 2024, शुक्रवार को मुकेश अंबानी की बेटे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी है. इस मौके पर शहनाज गिल के लुक ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया. वह सोने की साड़ी में बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आईं. चलिए दिखाते हैं फोटोज.

वर्षा Jul 06, 2024, 08:30 AM IST
1/5

शहनाज गिल ने खींचा ध्यान

शुक्रवार की रात, जियो वर्ल्ड सेंटर में अंबानी परिवार की पार्टी हुई. ये पार्टी थी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी. जहां पूरा बॉलीवुड,क्रिकेटर जगत के खिलाड़ी से लेकर उद्योगपति पहुंचे. वहीं पूरा अंबानी परिवार भी खूशियों में डूबा नजर आया. इस बीच सबका ध्यान शहनाज गिल ने भी खींचा.

2/5

शहनाज जैसी साड़ी पूरी पार्टी में किसी की नहीं

इस पार्टी में शहनाज गिल ने गाउन या वेस्टर्न ड्रेस को नहीं चुना. बल्कि साड़ी को सिलेक्ट किया. जिसे उन्होंने वेस्टर्न टच दिया. गोल्डन साड़ी में वह बिल्कुल डिफरेंट और सबसे अलग रही थीं. जिसे देख हर कोई दीवाना हो गया. ऐसी साड़ी पूरी पार्टी में किसी की नहीं थी.

3/5

शहनाज गिल का ट्रांसफॉर्मेशन

शहनाज गिल का लुक इतना ग्लैमरस था कि सोशल मीडिया पर फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. गोल्डन साड़ी उनपर काफी जच रही हैं. जबसे शहनाज ने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंकाया है वह हर लुक पर नजरे गढ़ाए बैठे रहते हैं.

4/5

मुकेश अंबानी की पार्टी में कौन कौन पहुंचा

मालूम हो, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पार्टी में सलमान खान, अनन्या पांडे, सारा अली खान,  जान्हवी कपूर, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, हार्दिक पंड्या, नीता अंबानी की बहन ममता दलाल से लेकर कई सितारे पहुंचे.

5/5

शहनाज गिल कैसे फेमस हुईं

शहनाज गिल को लोकप्रियता बिग बॉस से मिली. जहां वह पंजाब की कैटरीना बनकर आई थीं. सलमान खान से भी उन्हें काफी सरहाना मिली थी. वह एक्टिंग के साथ साथ गाने भी गाती हैं और खुद का शो भी होस्ट करती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link