Siddhant Chaturvedi Birthday: बनना था CA, फिल्ममेकर ने डांस करते देखा तो बने एक्टर; रणबीर-आलिया की बड़ी फिल्म की रिजेक्ट
Siddhant Chaturvedi Birthday: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी आज यानी 29 अप्रैल 2024 को अपना 31 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी कमाल की एक्टिंग स्किल्स से लाखों-करोड़ों को अपना दीवाना बना चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं सिद्धांत कभी CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे. फिर एक मॉडलिंग कॉम्पिटिशन के बाद उनकी पूरी किस्मत ने पलटी मार दी. आइए, सिद्धांत चतुर्वेदी के बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में कुछ Unknown Facts
सिद्धांत चतुर्वेदी
एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत चतुर्वेदी का जन्म ऐसे तो यूपी के बलिया में हुआ था. लेकिन सिद्धांत जब 5 साल के थे, तब उनकी फैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई. सिद्धांत की स्कूलिंग मुंबई में ही हुई है...फिर सिद्धांत जब कॉलेज में पढ़ रहे थे, तो उन्होंने उस दौरान एक मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया, जहां उन्हें जीत मिली. फिर सिद्धांत ने मॉडलिंग में हाथ अजमाया और कुछ टीवी एड्स भी किए.
मॉडलिंग से एक्टिंग
सिद्धांत चतुर्वेदी ने साथ ही राइटर और एक्टर के तौर पर एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया. जहां एक बार पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी उनपर डायरेक्टर लव रंजन की नजर पड़ी और रंजन ने उन्हें टीवी शो 'लाइफ सही है' में कास्ट कर लिया.
पहला टीवी शो
लाइफ सही है के बाद साल 2017 में सिद्धांत ने सीरीज इनसाइड एज में काम किया. इनसाइड एज से सिद्धांत को पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन सिद्धांत की किस्मत तब चमकी, जब उनपर फिल्ममेकर जोया अख्तर की नजर पड़ी. जी हां...इनसाइड एज की सक्सेस पार्टी के दौरान जब सिद्धांत डांस कर रहे थे, तब उन्हें जोया अख्तर ने देखा और फिर 'गली बॉय' के लिए कास्ट कर लिया.
गली बॉय ने चमकाई किस्मत
गली बॉय की शूटिंग शुरू होने में 22 दिन बचे थे, जब सिद्धांत को फिल्म के लिए कास्ट किया गया था. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी की किस्मत चमक गई.
ब्रह्मास्त्र की रिजेक्ट
सिद्धांत चतुर्वेदी को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 भी ऑफर हुई थी. लेकिन एक्टर ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. सिद्धांत ने यह खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. सिद्धांत का कहना था- 'गली बॉय से एक महीना पहले उन्हें ब्रह्मास्त्र का ऑफर आया था, इसकी कोई स्क्रिप्ट या ऑडिशन नहीं था. उन्होंने कहा कि आप मार्सल आर्ट करते हैं, यह एक एक्शन फिल्म थी. उसमें मुझे सुपरहीरो का किरदार मिला था. उन्होंने कहा कि मुझे करना चाहिए और यह एक VFX प्रोजेक्ट है और इसे बनने में पांच साल लगेंगे. सिद्धांत ने कहा- उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया. लेकिन इसके बाद उन्हें कास्टिंग सर्किट ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था...'