`रूह बाबा` या `सिंघम`... छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने दिखाया दम? कौन पड़ा किस पर भारी; चलिए देते हैं ये जानकारी

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 6: शुक्रवार, 1 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुईं दो बड़ी फिल्में `सिंघम अगेन` और `भूल भुलैया 3` को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा होने जा रहा है. दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही फिल्मों की शुरुआत शानदार रही. हालांकि, कमाई के मामले में एक आगे तो एक पीछे चल रही है. छठे दिन दोनों फिल्म का कैसा रहा हाल, चलिए जानते हैं किसने कितना बटोरा माल?

वंदना सैनी Nov 07, 2024, 10:28 AM IST
1/5

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का कलेक्शन

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा होने वाला है. दोनों फिल्मों ने हफ्ते भर में 100 करोड़ का शानदार आंकड़ा भी पार कर लिया है. हालांकि, कमाई के मामले में दोनों फिल्में एक दूसरे को मात देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं दोनों फिल्मों की कमाई में धीरे-धीरे कमी भी देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं छठे दिन कमाई के मामले में किस फिल्म ने किसको पीछे छोड़ा और आगे निकल गई. 

2/5

भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6

1 नवंबर को सिनेमा में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया 3' को शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छी कमाई की थी. इस पूरे हफ्ते के अंदर फिल्म ने 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, वक्त के साथ फिल्म के कलेक्शन में कमी भी देखने को मिल रही है, लेकिन छठे दिन कार्तिक की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म को पछाड़ दिया.

3/5

छठे दिन फिल्म ने की कितनी कमाई

फिल्म ने पहले दिन 35.5 करोड़ की कमाई से अपनी शुरुआत की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन 33.5 करोड़ की कमाई की, चौथे दिन 18 करोड़ और 5वें दिन 14 करोड़ की कमाई की. अब बात करते हैं छठे दिन की. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' को पछाड़ते हुए 10.50 करोड़ की कमाई की. फिलहाल ये प्रारंभिक अनुमान है. ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई 148.50 करोड़ हो गई है. 

4/5

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6

1 नवंबर को कार्तिक आर्यन की हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया 3' के साथ रिलीज हुई अजय देवगन और रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार शुरुआत की थी. इस फिल्म ने भी हफ्तेभर के अंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, जो फिल्म पहले दिन से कार्तिक की हॉरर फिल्म को मात देते आ रही है छठे दिन कार्तिक की फिल्म से पीछे रह गई. 

5/5

छठे फिल्म की कमाई में आई कमी

फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ और पांचवें दिन 14 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, अगर फिल्म के छठे दिन की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से कम कमाई करते हुए 10.25 करोड़ की कमाई की. फिलहाल ये प्रारंभिक अनुमान है. ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई 164 करोड़ हो गई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link