पिता की तरह नहीं पकड़ा बल्ला, कॉरपोरेट में लाखों कमाती हैं सौरव गांगुली की बेटी, कितनी है नेटवर्थ?

Sourav Ganguly Daughter Sana Ganguly: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सन गांगुली लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह पिता की तरह क्रिकेट में आगे नहीं बढ़ रही हैं. उन्होंने एक अलग राह पकड़ी है और उस पर लगातार सफल हो रही हैं. उनका एजुकेशनल करियर काफी प्रभावशाली है और यह उनके पिता के करियर से बिल्कुल अलग है. भारतीय क्रिकेट के महाराजा की बेटी के प्रोफेशनल डिटेल्स ने सबको चौंका दिया है.

रोहित राज Dec 30, 2024, 07:47 AM IST
1/8

2001 में हुआ सना गांगुली का जन्म

सना गांगुली का जन्म 3 नवंबर, 2001 को हुआ था. उनके पिता भारतीय और इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. वहीं उनकी मां डोना गांगुली एक पेशेवर ओडिसी डांसर हैं, जिन्होंने गुरु केलुचरण महापात्रा से शास्त्रीय नृत्य सीखा है.

2/8

कोलकाता में शुरुआती पढ़ाई

सना गांगुली ने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता के लोरेटो हाउस स्कूल से पूरी की. 1942 में स्थापित लोरेटो हाउस देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है. यह भारत में स्थापित सबसे पुराना और पहला लोरेटो संस्थान है.

3/8

इंग्लैंड में हाई-एजुकेशन

सना ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और उच्च शिक्षा के लिए लंदन चली गईं. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन से अर्थशास्त्र में बी.एस.सी. में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. 1836 में स्थापित यह इंग्लैंड के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है. सना ने PwC और डेलोइट में इंटर्नशिप भी की है.

4/8

कहां काम कर रहीं सना?

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह वर्तमान में INNOVERV में सलाहकार हैं. अपनी शैक्षिक यात्रा में और वृद्धि करते हुए, उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में एक समर स्कूल कार्यक्रम पूरा किया है. वह वर्तमान में वित्तीय विश्लेषण और निवेश प्रबंधन में CFA प्रमाणन प्राप्त कर रही हैं. उन्होंने मॉर्गन स्टेनली में वेल्थ मैनेजमेंट एनालिस्ट के रूप में भी काम किया है.

5/8

मां की तरह डांस से लगाव

पढ़ाई के अलावा सना अपनी मां की तरह एक प्रशिक्षित डांसर भी हैं. उन्होंने भारत में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है और जब भी समय मिलता है तब सना स्टेज पर नजर आती हैं. उन्हें क्लासिकल डांस करना बेहद पसंद है.

6/8

बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप और बड़ा पैकेज

सना ने अपने करियर की शुरुआत ही बेहद प्रभावशाली तरीके से की है. उन्होंने कई बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करके अपना हुनर दिखाया है. सना ने एचएसबीसी, केपीएमजी, गोल्‍डमैन सैक्‍स, बार्कलेज, आईसीआईसीआई, PwC और डेलॉयट जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इंटर्नशिप की है.

7/8

सना गांगुली की सैलरी

इन कंपनियों में इंटर्नशिप के दौरान उन्हें काफी अच्छा पैकेज भी मिला. PwC में इंटर्नशिप के लिए उन्हें लगभग 30 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला था. वहीं, डेलॉयट में इंटर्नशिप पैकेज 5 से 12 लाख रुपये सालाना तक हो सकता है. 

8/8

सना गांगुली का नेटवर्थ

सना गांगुली के नेटवर्थ को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. वह अभी करियर के शुरुआती दिनों में हैं और अगले कुछ सालों में उनके नेटवर्थ की जानकारी भी सामने आ जाएगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link