Sunscreen: ठंड के मौसम में सनस्क्रीन लगाएं या नहीं, एक क्लिक में जानें
Sunscreen: सर्दियों के मौसम में सनस्क्रीन अप्लाई करना चाहिए या नहीं? यह सवाल इन दिनों सभी लोगों के मन में उठते रहता है. तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप सर्दियों में सनस्क्रीन लगाते हैं तो आपको क्या फायदा मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं.
ठंड में युवी किरणों से त्वचा बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. ऐसे में इस मौसम में अगर आप स्किन पर सनस्क्रीन लगाते हैं तो एक कवच तैयार होता है. यह कवच UV किरणों से बचाता है.
ठंड के मौसम में अगर कोई सनस्क्रीन लगाता है तो यह न सिर्फ धूप से बचाता है बल्कि मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है. अगर आप सनस्क्रीन लगाते हैं तो स्किन ड्राइनेस की समस्या खत्म हो जाती है.
सनस्क्रीन लगाने से स्किन कैंसर का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा अगर सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ रहता है.
अगर कोई व्यक्ति ठंड के मौसम में सनस्क्रीन का प्रयोग करता है तो वह अपने त्वचा को अधिक दिनों तक जवान बनाए रख सकता है.
सर्दियों के मौसम में सनस्क्रीन के जरिए त्वचा की रंगत को बरकरार रखा जा सकता है. इसके रोजाना प्रयोग से पिगमेंटेशन की संभावना कम हो जाती है.
सनस्क्रीन सूरज की ओर से आने वाली यूवी किरणों को रोक देता है. इसके अलावा त्वचा की रक्षा में अहम मदद करता है.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)