T20 World Cup में भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व, कोहली-धोनी और युवराज के इन 7 धांसू रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है. टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 29 जून तक होगा. इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत 2007 के बाद खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुन ली गई है और अब ट्रॉफी का इंतजार है. टीम इंडिया 2013 के बाद से किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट को नहीं जीत पाई है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों से जुड़े कुछ ऐसे रिकॉर्ड हम आपको बता रहे हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल है.
तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में बल्लेबाजी करते हुए तीसरे क्रम पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने 2012 से 2022 तक 24 मैचों की 24 पारियों में 1132 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 87.07 का रहा है. इस मामले में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन हैं. उन्होंने 13 पारियों में 480 रन बनाए हैं.
सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर (50 या उससे अधिक रन) बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 14 बार ऐसा किया है. इस मामले में दूसरे स्थान पर दो खिलाड़ी हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 9-9 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है.
एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही दर्ज है. उन्होंने 2014 में 319 रन बनाए थे. यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं. उन्होंने 2009 में 317 रन बनाए थे. 2021 में बाबर आजम ने 300 रन का आंकड़ा पार किया था, लेकिन वहव कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए थे. उन्होंने 303 रन बनाए थे. 2010 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 302 और 2022 में कोहली ने 296 रन बनाए थे.
सबसे तेज फिफ्टी
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम दर्ज हैं. युवराज ने टूर्नामेंट के पहले ही संस्करण में यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में 12 बॉल पर ही फिफ्टी लगाई थी. इस मामले में दूसरे स्थान पर नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस हैं. मायबर्ग ने आयरलैंड के खिलाफ 2014 में 17 गेंद और स्टोइनिस ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंद पर फिफ्टी लगाई थी.
सबसे ज्यादा शिकार
विकेटीकपिंग में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका टूटना मुश्किल है. धोनी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2007 से 2016 तक 32 पारियों में 32 शिकार किए हैं. इनमें 21 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल हैं. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल 30 शिकार के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच
महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और धांसू रिकॉर्ड है जो शायद ही कभी टूट पाएगा. वह बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. 2007 से 2016 तक उन्होंने 33 मैचों में भारत की कप्तानी की. इस दौरान 20 मैच जीते और 11 हारे. एक मुकाबला टाई हुआ और एक में नतीजा नहीं सामने आया. इस मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 18 मैचों में कप्तानी की है.
सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें 7 बार यह पुरस्कार मिला है. इस मामले में दूसरे स्थान पर क्रिस गेल, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा हैं. तीनों को 6-6 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है. एबी डिविलियर्स, शाहिद अफरीदी और तिलकरत्ने दिलशान को 4-4 बार यह पुरस्कार मिला है.