90s में इस हीरोइन का था बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, 1 साल में दी थी 8 हिट फिल्में; की थी छप्परफाड़ कमाई; 52 की उम्र भी लगती हैं बला की खूबसूरत
Guess This 90s Top Actress: आपने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई एक्टर्स के बारे में सुना होगा, जिन्होंने 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राज किया और एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी. जैसे गोविंदा, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन और भी कई स्टार्स. लेकिन आज हम आपको उस एक्ट्रेस बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने इन तमाम स्टार्स को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया था. 1 साल के अंदर इस एक्ट्रेस की 8 फिल्में रिलीज हुई थीं और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस
90 के दशक में कई बॉलीवुड स्टार्स ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई हिट फिल्में देकर अपना दबदबा बना, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 90 के दौर में इन स्टार्स को पछाड़ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया था. आज भी ये एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है और कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 90 के दौर में फैंस इनकी खूबसूरती के दीवाने थे और आज भी वो 50 की उम्र में पार करने के बाद भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं और अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं.
कौन है ये टॉप एक्ट्रेस?
आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में ही की थी. खास बात ये है कि उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा. इस एक्ट्रेस ने अपने दौर के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था, जैसे गोविंदा, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन समेत कई स्टार्स के नाम शामिल है. हालांकि, इनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा गोविंदा और अक्षय कुमार के साथ पसंद की गई. आपने सही समझा हम यहां रवीना टंडन के बारे में बात कर रहे हैं.
90s में एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम
रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल', जिसमें उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया था. अपने 33 साल के करियर में रवीना टंडन ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनमें से ज्यादातर फिल्म हिट और सुपरहिट ही रहीं. रवीना टंडन की ऐसी बेहद ही कम फिल्में रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. 1994 में रवीना ने बॉक्स ऑफिस पर अपना ऐसा कब्जा जमाया था, जिसने उस समय बाकी दूसरे स्टार्स को पछाड़ दिया था. उस साल रवीना ने 8 फिल्मों में काम किया था और सभी हिट साबित हुई थीं.
1 साल में दी थी 8 हिट फिल्में
रवीना का नाम आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार होता है. नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली रवीना उन कुछ एक्ट्रेसेस में से हैं, जो अपनी बात बेझिझक कहती हैं. 1994 में उनकी एक साथ 8 फिल्में रिलीज हुई थीं. उसी साल उनकी फिल्म 'मोहरा' के गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' ने उन्हें खास पहचान दिलाई थी. उस साल रिलीज होने वाली रवीना की 8 बड़ी फिल्मों 'अंदाज अपना अपना', 'लाड़ला', 'मोहरा', 'आतिश', 'इम्तिहान', 'दिलवाले', 'जमाना दीवाना' और 'परंपरा' का नाम शामिल है. सभी ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी.
52 की उम्र में लगी हैं बला की खूबसूरत
करियर की शुरुआत में 1994 में एक ही साल में 8 फिल्में करने वाली बात का खुलासा खुद रवीना ने कपिल शर्मा के शो किया था. जब कपिल ने उनसे पूछा था कि इतनी सारी फिल्में करना मुश्किल नहीं होता था? तो एक्ट्रेस ने कहा था कि तब मुश्किल कुछ नहीं था, क्योंकि ज्यादातर रोल एक जैसे ही होते थे अमीर लड़की का गरीब लड़के से प्यार करना और फिर छुपकर शादी करना. उनको इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है और वो आज भी अपने काम को लेकर बहुत गंभीर हैं. साथ ही 59 की उम्र में आज भी वे 25 की लगती हैं.