भारी बारिश के बीच हुआ तिशा कुमार का अंतिम संस्कार, सेलेब्स ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Tishaa Kumar funeral: बॉलीवुड बिरादरी हाल ही में फेसम एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की 21 साल की बेटी तिशा कुमार के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए एक साथ नजर आए. कैंसर से अपनी लड़ाई हारने वाली तिशा कुमार का मुंबई में भारी बारिश में अंतिम संस्कार किया गया. भूषण कुमार, सई मांजरेकर, रितेश देशमुख, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने तिशा कुमार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

1/10

तिशा कुमार के माता-पिता का रोते-रोते बुरा हाल

फेसम एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की दिवंगत बेटी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. भारी बारिश के बीच बॉलीवुड सेलेब्स तिशा कुमार को नम आंखों से अंतिम विदा देने के लिए पहुंचे. इस दौरान तिशा के माता-पिता बेहद दुखी नजर आए. तिशा के माता-पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. तिशा के पिता कृष्ण कुमार को लोगों ने संभाला हुआ था.

2/10

दिव्या कुमार खोसला

तिशा का परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. दिव्या खोसला अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. तिशा रिश्ते में दिव्या कुमार खोसला की ननद लगती थीं.

3/10

तुलसी कुमार और खुशाली कुमार

तिशा के अंतिम संस्कार में सिंगर तुलसी कुमार और एक्ट्रेस खुशाली कुमार भी पहंची थीं. बता दें कि सिंगर तुलसी कुमार और एक्ट्रेस खुशाली कुमार तिशा की चचेरी बहनें हैं.

4/10

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख भी गमगीन आंखों से तिशा कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

5/10

फराह खान और साजिद खान

कोरियोग्राफ-डायरेक्टर फराह खान और उनके डायरेक्टर भाई साजिद खान भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

6/10

आनंद एल राय

फिल्म निर्माता आनंद एल राय फिल्म इंडस्ट्री की उन कई हस्तियों में से एक थे, जो तिशा की अंतिम यात्रा का हिस्सा थे.

7/10

जावेद जाफरी

एक्टर जावेद जाफरी भी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे.

8/10

सई मांजरेकर

एक्ट्रेस सई मांजरेकर भी तिशा कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंची थीं.

9/10

कैंसर से जंग हारीं तिशा कुमार

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ''तिशा कुमार को कैंसर हो गया था और परिवार ने उसे इलाज के लिए जर्मनी ले जाने का फैसला किया था. वहां गुरुवार को उनका निधन हो गया.''

10/10

आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति नवंबर 2023 में

बता दें कि तृषा की आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति नवंबर 2023 में थी, जब उन्होंने रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल अभिनीत संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link