ड्रेस और ऑकेजन के हिसाब से महिलाएं चुनें ये 5 फुटवेयर्स, थम जाएंगी सभी की निगाहें

Footwears For Women: फीमेल अपनी चीजों को लेकर बहुत कॉन्शियस रहती हैं, चाहें वो कपड़ें हों, फुटवेयर्स या उनका मेकअप, उन्हें हर एक चीज बिलकुल परफेक्ट चाहिए. क्या आप जानती हैं अलग-अलग तरह के कपड़ों के साथ आप डिफरेंट फुटवेयर्स भी ट्राई कर सकती हैं, जो आपके लुक को और भी बेहतरीन और शानदार बना देंगी. आज हम बताएंगे की आप किस ड्रेस के साथ, कैसे और कौन से फुटवियर पहन कर फ्लॉन्ट कर सकती हैं.

1/5

न्यूड पंप हील्स

न्यूड पंप हील्स महिलाओं की पहली पसंद हैं, क्योंकि इस हील्स का लुक ही एकदम क्लासी और एलीगेंट है. मीटिंग, शादी या डिनर डेट के लिए बिल्कुल सही है, इनका न्यूड शेड ये बताता है कि ये किसी भी कलर पैलेट के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं और पहनने वाले शख्स को परफेक्ट लुक देने में मदद करेंगी. इसकी पेंसिल हील ऑउटफिट को एक अलग लुक देती है आप इसे लॉन्ग ड्रेस, शॉर्ट ड्रेस, जींस पहन सकती हैं. 

2/5

बैले फ्लैट्स

हर महिला को बैले फ्लैट्स की जरूरत होती है क्योंकि ये किसी भी ऑउटफिट के साथ परफेक्ट बैठेंगी.  साथ ही फ्लैट्स इतनी ज्यादा कम्फर्टेबल होती हैं कि आप इसे दूर सफर के लिए पहन सकती हैं. इस तरह की फुटवियर लंबे समय तक चलती हैं.  ये आपको पॉलिश लुक देने में मदद करेंगी. काम से बाहर जा रहे हो, ऑफिस या वीकेंड ब्रंच, बैले फ्लैट्स आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन हैं. 

3/5

स्नीकर्स

इस भाग-दौड़ वाली दुनिया में स्नीकर्स अब सिर्फ जिम के लिए नहीं रह गए हैं. वो अब फैशन के नाम पर हर किसी ऑउटफिट के साथ शामिल हो जाते हैं, जिससे महिलाओं को आरामदायक और स्टाइलिश फुटवियर ऑप्शन मिल गया है.  उन्हें जिम जाना हो, शहर में घूम रहे हों या ऑफिस के लिए स्नीकर्स की एक जोड़ी जरूरी है. उन्हें जींस, फ्लोई ड्रेस या यहां तक कि टेलर्ड पैंट के साथ पहनें, और आपको एक ऐसा लुक मिलेगा जो परफेक्ट और एफर्टलेस हो. 

4/5

ओवर डी नीज बूट्स

ये ऐसा फुटवियर है जो शोस्टॉपर हैं, जिस पर सभी की नजरें थम जाती हैं. ठंड के महीनों के लिए इन हील्स को पहना जाता हैं. आप इसे शॉर्ट ड्रेस, ट्रेंच कोट या टाइट के साथ पहन कर फ्लॉन्ट कर सकती हैं.  इनकी लंबाई आपके घुटनो से ऊपर तक होती है और ये बाजार में कई अलग-अलग तरह के डिजाइन में मिल जाते हैं. इनका लुक बेहद क्लासी और मॉडर्न लगता है. 

5/5

Strappy sandals

स्ट्रैपी सैंडल महिलाओं में पहनने जाने वाली सबसे फेमस हील्स है, खासकर तब जब ये न्यूड शेड में पहनी जाएं तो इनका लुक अलग ही निखर कर आता है. इन हील्स की लेंथ आपकी हाइट को दिखाने का काम करती हैं. साथ ही इस पर डिजाइन की गई स्ट्रैप्स इनको बाकी सैंडल्स से अलग बनाती हैं. हाई वैस्ट जींस, लॉग ड्रेस, स्कर्ट, मिड्डी के साथ पहन कर फ्लॉन्ट कर सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link