ये हैं दिल्ली के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज, अगर यहां पढ़कर बन गए स्पेशलिस्ट तो लाखों-करोड़ों में होगी कमाई

Top 5 Medical Colleges of Delhi: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और चाहते हैं कि आपको देश के सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज में पढ़ने का मौका मिले, तो दिल्ली NCR के ये मेडिकल कॉलेज आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं. इन कॉलेजों से पढ़ाई करके न सिर्फ आप एक बेहतरीन डॉक्टर बन सकते हैं, बल्कि स्पेशलिस्ट बनने के बाद आपकी कमाई लाखों-करोड़ों में हो सकती है. आइए जानते हैं दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में:

कुणाल झा Jan 05, 2025, 06:29 AM IST
1/5

1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली

AIIMS नई दिल्ली भारत का सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल इंस्टीट्यूट है. इसकी स्थापना 1956 में हुई थी. यहां पर मेडिकल की पढ़ाई के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स कराए जाते हैं. AIIMS अपने अत्याधुनिक सुविधाओं, अनुभवी फैकल्टी और रिसर्च के लिए जाना जाता है. AIIMS में एडमिशन काफी कठिन माना जाता है इसलिए यहां एडमिशन के लिए NEET परीक्षा में टॉप रैंक लाना जरूरी होता है. 

2/5

2. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (VMMC) और सफदरजंग अस्पताल

यह कॉलेज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है. यह सफदरजंग अस्पताल के साथ जुड़ा है, जो भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है. यहां पर मेडिकल की पढ़ाई के दौरान छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव भी मिलता है और यहां एडमिशन NEET परीक्षा के जरिए होता है. इस कॉलेज का पाठ्यक्रम कठिन माना जाता है और यहां मरीजों के इलाज का अच्छा अनुभव मिलता है.

3/5

3. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (MAMC)

MAMC दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्धित है और यह भारत के सबसे पुराने और प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेजों में से एक है. यह कॉलेज लोक नायक अस्पताल, जीबी पंत इंस्टीट्यूट और गुरु नानक आई सेंटर जैसे बड़े अस्पतालों से जुड़ा हुआ है. यहां विभिन्न मेडिकल कोर्स कराए जाते हैं. यह कॉलेज अपने बेहतरीन फैकल्टी और क्लिनिकल अनुभव के लिए जाना जाता है. यहां एडमिशन के लिए NEET परीक्षा में हाई अंक लानी होती है.

4/5

4. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC)

LHMC महिलाओं के लिए एक प्रमुख मेडिकल कॉलेज है. इसकी स्थापना 1916 में हुई थी और यह दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है. यह कॉलेज सुमित्रा कृपलानी अस्पताल और कलावती सरन चाइल्ड हॉस्पिटल से जुड़ा है. यहां अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स कराए जाते हैं. यह महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए जाना जाता है. LHMC में एडमिशन NEET परीक्षा के माध्यम से होता है और यहां की पढ़ाई का स्तर भी काफी अच्छा है.

5/5

5. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (UCMS) और GTB अस्पताल

UCMS की स्थापना 1971 में हुई थी. यह दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है और गुरु तेग बहादुर अस्पताल के साथ जुड़ा हुआ है. यहां पर अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई कराई जाती है. यह कॉलेज रिसर्च और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है. इसमें एडमिशन के लिए NEET परीक्षा पास करनी होती है और कॉलेज में पढ़ाई का लेवल काफी हाई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link