इंजीनियरिंग के इन 5 कोर्स की है दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड, करने वाले लाखों-करोड़ों में उठा रहे सैलरी!

Top 5 Most Demanding Engineering Courses: आज के समय में इंजीनियरिंग सिर्फ एक करियर विकल्प नहीं बल्कि ग्लोबल डिमांड का हिस्सा बन चुका है. अगर आप सही इंजीनियरिंग कोर्स चुनते हैं, तो यह न केवल आपको शानदार करियर प्रदान करता है, बल्कि आपको लाखों-करोड़ों की सैलरी का रास्ता भी दिखाता है. आइए जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड वाले इंजीनियरिंग कोर्स कौन से हैं.

कुणाल झा Dec 14, 2024, 06:13 AM IST
1/5

1. डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

डिजिटल युग में डेटा की भूमिका अहम हो गई है. डाटा साइंटिस्ट और एआई इंजीनियर का काम डेटा एनालिसिस और मशीन लर्निंग मॉडल तैयार करना है. ये कोर्स करने के बाद आप बड़ी कंपनियों जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, और अमेजन में लाखों-करोड़ों की सैलरी पा सकते हैं. 

2/5

2. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

टेक्नोलॉजी कंपनियों की रीढ़ माने जाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हमेशा डिमांड में रहते हैं. मोबाइल ऐप्स से लेकर क्लाउड कंप्यूटिंग तक, हर चीज में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की जरूरत होती है. शुरुआती पैकेज ही 12 से15 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकता है.  

3/5

3. सिविल इंजीनियरिंग (इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट)

स्मार्ट सिटी और मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के चलते सिविल इंजीनियरों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. ग्रीन बिल्डिंग, स्मार्ट रोड्स और सस्टेनेबल प्रोजेक्ट्स के कारण यह फील्ड भी सैलरी के मामले में आकर्षक बनी हुई है. 

4/5

4. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

स्पेस टेक्नोलॉजी में बढ़ते निवेश ने एयरोस्पेस इंजीनियरों की मांग को आसमान छूने जैसा बना दिया है. इस फील्ड में आपको NASA, SpaceX और ISRO जैसे संस्थानों में काम करने का मौका मिल सकता है. 

5/5

5. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और स्मार्ट डिवाइसेस के विकास के चलते इस फील्ड में भी डिमांड जबरदस्त है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं और इनकी सैलरी भी काफी आकर्षक होती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link