India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में शनिवार (14 दिसंबर) को शुरू हुआ. सीरीज के लिहाज से यह मैच काफी अहम है. 1-1 की बराबरी पर चल रही सीरीज के इस मैच में जीतने वाली टीम को 2-1 की लीड मिल जाएगी.
Trending Photos
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में शनिवार (14 दिसंबर) को शुरू हुआ. सीरीज के लिहाज से यह मैच काफी अहम है. 1-1 की बराबरी पर चल रही सीरीज के इस मैच में जीतने वाली टीम को 2-1 की लीड मिल जाएगी. उसके पास बाकी दो मैचों के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी. भारत के कप्तान रोहित शर्मा का साथ इस मुकाबले में भाग्य ने भी दिया. उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन टॉस जीत लिया. रोहित ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
दूसरा टेस्ट हारा था भारत
भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में अपने नाम किया था. उसने मेजबान टीम को 295 रन से हराकर चौंका दिया था. दरअसल, टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 के अंतर से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. उससे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद एडिलेड में दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और मैच को 10 विकेट से जीत लिया. उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.
ये भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन का अपडेट और लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें
एडिलेड में फेल हुए थे अश्विन
मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और फास्ट बॉलर हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया है. दोनों के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया गया है. अश्विन को एडिलेड टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया था. वह पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 7 रन ही बना पाए थे. गेंदबाजी की बात करें तो उन्हें सिर्फ पहली पारी में बॉलिंग का मौका मिला था. उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया था. अश्विन तो बाहर गए, लेकिन सुंदर की वापसी नहीं हो पाई. रवींद्र जडेजा को इस सीरीज में पहली बार खेलने का मौका मिला.
India win the toss and bowl in Brisbane!#AUSvIND https://t.co/pe36lGsvJf#WTC25 pic.twitter.com/cka9ypeScH
— ICC (@ICC) December 14, 2024
हर्षित राणा क्यों हुए बाहर?
दूसरे बदलाव की बात करें तो हर्षित राणा को पर्थ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने पहले मुकाबले में प्रभावित किया था. हर्षित ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे. उन्होंने ट्रैविस हेड, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को आउट किया था. इसके बाद दूसरी पारी में हर्षित ने एलेक्स कैरी को अपना शिकार बनाया था. इस तरह उन्हें मैच में 4 विकेट लिए थे. हालांकि, दूसरे टेस्ट में वह ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्हें मैच में एक भी सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद रोहित शर्मा ने उन्हें बाहर करके आकाश दीप को टीम में लिया.
ये भी पढ़ें: SA vs PAK: क्या बाबर.. क्या रिजवान, छक्कों के तूफान में उड़ गया पाकिस्तान, 2 बल्लेबाजों ने काटा गदर
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.