Year Ender 2024: दुनिया की टॉप-5 खास ट्रैवल डेस्टिनेशन, जो 2024 में भारतीयों की बनी पहली पसंद!

साल 2024 में भारतीयों के बीच घूमने-फिरने का खास जुनून देखने को मिला. देश और विदेश की कई ट्रैवल डेस्टिनेशन इस साल भारतीयों की पसंद बनीं. ऑनलाइन ट्रेंड्स और सर्च डेटा पर नजर डालें, तो कुछ खास जगहें ऐसी रहीं, जिन्होंने भारतीय ट्रैवलर्स का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं 2024 में भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा गूगल की गई टॉप-5 ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में.

शिवेंद्र सिंह Dec 18, 2024, 14:26 PM IST
1/5

1. अजरबैजान (Azerbaijan)

अजरबैजान ने इस साल भारतीय ट्रैवलर्स के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की. "लैंड ऑफ फायर" के नाम से मशहूर यह देश अपने ऐतिहासिक शहरों, खूबसूरत पहाड़ों और मॉडर्न आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है. राजधानी बाकू में कैस्पियन सागर के किनारे की चहल-पहल और पुराने शहर की गलियां हर किसी को लुभाती हैं.

2/5

2. बाली (Bali)

इंडोनेशिया का यह खूबसूरत आइलैंड भारतीयों के पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन की लिस्ट में हमेशा शामिल रहता है. इस साल भी बाली अपनी सफेद रेत के समुद्र तट, हरे-भरे जंगलों और विश्वप्रसिद्ध मंदिरों के कारण आकर्षण का केंद्र रहा. खासकर कपल्स और फैमिली ट्रिप्स के लिए यह जगह परफेक्ट डेस्टिनेशन रही.

3/5

3. मनाली (Manali)

घूमने-फिरने की बात हो और मनाली का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस साल भी हिमाचल प्रदेश का यह हिल स्टेशन भारतीय पर्यटकों का फेवरेट रहा. मनाली अपनी बर्फीली वादियों, एडवेंचर एक्टिविटीज और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है.

4/5

4. कजाखस्तान (Kazakhstan)

कजाखस्तान, भारतीयों के लिए 2024 की नई खोज साबित हुआ. यहां के विशाल मैदान, खूबसूरत झीलें और आधुनिक शहर भारतीय ट्रैवलर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बने. खासकर अलमाटी शहर और वहां की बेहतरीन नाइटलाइफ ने लोगों का ध्यान खींचा.

5/5

5. जयपुर (Jaipur)

भारत का गुलाबी शहर जयपुर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों और भव्य महलों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इस साल भारतीयों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों ने भी यहां के किलों, बाजारों और राजसी संस्कृति को एक्सप्लोर किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link