Cannes: फिल्म फेस्टिवल के लिए ही नहीं, इन 5 टूरिस्ट प्लेसेज के लिए भी फेमस है कान्स, जरूर करें विजिट

Place To Visit in Cannes: कान्स का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में फिल्म फेस्टिवल और वहां के रेट कार्पेट की तस्वीरें तैरने लगती है. फ्रेंच रिवेरा रीजन और मेडिटेरेनियन कोस्टलाइन पर बसा फ्रांस का ये शहर अपने आप में इतिहास की कई यादों को समेटा हुआ. ये टूरिस्ट्स के लिए भी परफेक्ट डेस्टिनेशन है. आइए जानते हैं कि आप यहां आएं तो कहां-कहां घूम सकते हैं.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Sat, 18 May 2024-7:57 am,
1/5

बुलेवार्ड डे ला क्रोइसेट

बुलेवार्ड डे ला क्रोइसेट (Boulevard de la Croisette) फ्रेंच रिवेरा का सबसे फैनेबल स्ट्रीट माना जाता है, यहां आपको ढेर सारे पाम ट्री देखने को मिल जाएंगे. टूरिस्ट्स के लिए भी ये परफेक्ट स्पॉट हैं जहां आप शॉपिंग से लेकर कई दूसरी एक्टिविटीज कर सकते हैं.

2/5

ले सुक्वेट

ले सुक्वेट (Le Suquet) को ओल्ड टाउन (Old Town)भी कहा जाता है, जहां की बिल्डिंग का हिस्टॉरिकल लुक आपका मन मोह लेगा, लोग अक्सर यहां सुकून पाने की चाहत में आते हैं. रुए मेनाडियर (Rue Meynadier) यहां की शॉपिंग स्ट्रीट है, जहां आप कपड़े खरीद सकते हैं.

3/5

पब्लिक बीचेज

कान्स अपने फाइन सैंडी बीचेज के लिए काफी फेमस है, यहां का शानदार व्यू और शांत मेडिटेरेनियन वॉटर आपको एक बेहतरीन मेमोरी देगा. यहां आप स्नोर्कलिंग समेत कई वॉटर स्पोर्ट को एन्जॉय कर सकती हैं. अगर आपको समंदर किनारे लॉन्ज, चेयर या बेड पर आराम करना है, तो इसके लिए मामूली खर्च करना होगा.

4/5

एग्लीज़ नोट्रे-डेम डे लएस्पेरेंस

एग्लीज़ नोट्रे-डेम डे ल'एस्पेरेंस (Eglise Notre-Dame de l'Espérance) कान्स शहर का सबसे अहम चर्च है, जो कई सदी पुराना है. यहां के शांत इंटेरियर्स, जबरदस्त आर्किटेक्चर फोटोग्राफी के शौकीनों की लिए एकदम परफेक्ट है. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस गिरजाघर का इस्तेमाल हॉस्पिटल की तरह हुआ था.

5/5

मुसी देस एक्सप्लोरेशन डू मोंडे

मुसी देस एक्सप्लोरेशन डू मोंडे (Musée des Explorations du Monde) एक हिस्टॉरिकल कैसल है जिसे पहले लेरिंस मॉन्क्स के मॉनेस्ट्री के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था . ये इमारत मेडिटेरेनियन गार्डेन से घिरी हुई हैं. विजिटर्स 12वीं सदी के टॉवर पर जाकर कान्स शहर का 360 डिग्री व्यू ले सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link