Vehicle Sales: जुलाई में धुआंधार बिके व्हीकल्स, 10% बढ़ी बिक्री; फाडा ने जारी किए आंकड़े
Vehicle Sales In July 2023 In India: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को बताया कि यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टर सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के चलते जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी है.
vehicle sales
फाडा के मुताबिक, पिछले महीने (जुलाई 2023) वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 17,70,181 यूनिट हो गई, जो जुलाई 2022 में 16,09,217 यूनिट थी.
vehicle sales
जुलाई में यात्री वाहनों (कारों) की बिक्री 4% बढ़कर 2,84,064 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि (जुलाई 2022) में 2,73,055 यूनिट थी.
vehicle sales
फाडा की ओर से बताया कि इस महीने ऑर्डर में वृद्धि हुई. हालांकि, उत्तर भारत में मानसून के गंभीर असर और बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण बिक्री पर असर पड़ा है.
vehicle sales
समीक्षाधीन महीने (जुलाई 2023) में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 8% बढ़कर 12,28,139 यूनिट हो गई, जो जुलाई 2022 में 11,35,566 यूनिट थी.
vehicle sales
वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 73,065 यूनिट रही. तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 74 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई. ट्रैक्टर की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी.