UPPSC: अभी स्टूडेंट्स और प्रशासन के बीच क्या चल रहा प्रयागराज में? देख लीजिए लेटेस्ट फोटोज
UPPSC Prayagraj: छात्रों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है. डीएम और अभ्यर्थियों के बीच देर रात हुई वार्ता विफल हो गई है. डीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यूपी लोक सेवा आयोग का घेराव कर रहे हैं.
स्टूडेंट्स का इनकार
छात्रों ने डेलिगेशन भेजने से इनकार कर दिया है. अभ्यर्थियों ने राजनेताओं को आंदोलन से दूर रहने को कहा है.
सड़क पर कर रहे पढ़ाई
लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने वहीं पर किताब लेकर पढ़ाई शुरू कर दी. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वह यहीं डटे रहेंगे.
पुलिस फोर्स तैनात
लोक सेवा आयोग के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है. आंदोलन कर रहे छात्रों को हटाया जा रहा है.
स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच नोकझोंक
प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गुरुवार सुबह पुलिस ने उठा दिया. ऐसे में एक बार फिर छात्र और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.
वनडे वन शिफ्ट एक्जाम
प्रतियोगी छात्र वनडे वन शिफ्ट एक्जाम और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने की मांग कर रहे हैं. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग लिखित आश्वासन नहीं देता है, तब तक उनका यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.
आंदोलन का अपना रहे ऐसा तरीका
अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराई जाए. अभ्यर्थी नार्मलाइजेसन व्यवस्था खत्म करने की मांग कर रहे हैं. सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इंकलाबी नारों और देशभक्ति गीतों के जरिए आंदोलन को धार दे रहे हैं.