Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी के सुरंग हादसे से पहले इन 7 हादसों ने भी दहलाया था देश का दिल

Uttarkashi Tunnel Collapse: रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई थी. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन हो गया था जिसमें 40 मजदूर फंस गए हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत पुलिसकर्मियों की टीम रेस्कयू के लिए जुटी हुई है. आज हम आपको देश में हुए 7 टनल हादसों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे पूरे देश का दिल दहल गया था.

Tue, 14 Nov 2023-1:48 pm,
1/7

Tamil Nadu tunnel collapse (1987)

नीलगिरि माउंटेन रेलवे पर निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें 6 मजदूरों की फंस कर मौत हो गई थी.

 

2/7

Maharashtra tunnel collapse (1988)

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह गया था जिसमें 8 मजदूरों की मौत हो गई थी.

3/7

Himachal Pradesh tunnel collapse (1989)

शिमला-किन्नौर राजमार्ग पर एक सुरंग का एक हिस्सा ढहने से 11 मजदूर फंस गए थे. इस हादसे में 11 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

4/7

Darjeeling tunnel collapse (1990)

दार्जिलिंग-रंगीरूंग हाईवे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढह गया था. इस हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई थी.

 

5/7

Kashmir tunnel collapse (1992)

उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें 27 मजदूरों की मौत हो गई थी.

 

6/7

Manali tunnel collapse (2019)

मनाली-लेह राजमार्ग पर निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

 

7/7

J&K tunnel collapse (2022)

रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें 10 मजदूर फंस गए थे। बाद में सभी 10 मजदूर मृत पाए गए थे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link