Corruption Index में India के बराबर रैंक लाने वाला देश Lesotho कहां है? कभी सुना है इसका नाम?

Details About Lesotho Country: ट्रांस्पेरेंसी इंडेक्स ने बीते 30 जनवरी को साल 2023 का करप्शन परसेप्शन इंडेक्स जारी किया जिसमें दुनिया के सबसे ज्यादा भ्रष्ट देशों की सूची जारी की. इसमें भारत का स्कोर 39 और रैंकिंग 93 दिया गया. दिलचस्प बात ये है कि एक अंजान से लगने वाले देश लेसोथो (Lesotho) को भी इंडिया के बराबर रैंक दी गई है. आप सोच रहे होंगे ये मुल्क कौन सा है औ कहां है, तो आइए आज हम आपको इस देश से रूबरू कराते हैं.

1/6

कहां है लेसोथो?

अफ्रीका में स्थित देश लेसोथो (Lesotho) दुनिया उन चुनिंदा मुल्कों में शामिल है जो चारों तरफ से किसी दूसरे देश से जमीनी तौर पर घिरा हुआ है. जी हां ये दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच में स्थित एक अलग लैंड लॉक्ड कंट्री है.

2/6

लेसोथो की राजधानी

लेसोथो (Lesotho) की राजधानी मसेरू (Maseru) है, जो इस देश का सबसे बड़ा शहर भी है, जो कैलीडॉन नदी (Caledon River) नदी के किनारे बसा है. ये देश महज 30,355 वर्ग किलोमीटर में फैला है जिसकी आबादी तकरीबन 22 लाख है.

3/6

करेंसी

लेसोथो की करंसी का नाम लेसोथो लोटी (Lesotho Loti) है जिसकी कीमत अगर आप एक लेसोथो लोटी की कीमत 4.40 भारतीय रुपयों के बराबर हैं, हालांकि यहां दक्षिण अफ्रीका की करंसी साउथ अफ्रीकन रैंड (South African Rand) भी चलती है.

4/6

कब मिली आजादी?

इस देश को 4 अक्टूबर 1966 में यूनाइटेड किंग्डम (United Kingdom) से आजादी मिली थी, तब इस मुल्क का नाम बासुटोलैंड था, बाद में इसका आधिकारिक नाम किंग्डम ऑफ लोसेथो (Kingdom of Lesotho) रखा गया.

5/6

सरकार

लेसोथो के शासन की बाद करें तो यहां संसदीय सरकार है, जहां अपर हाउस को सीनेट और लोअर हाउस को नेशनल असेंबली कहा जाता है. यहां के प्रधानमंत्री हेड ऑफ गवर्मेंट होते हैं, लेकिन यहां के राजा को हेड ऑफ स्टेट माना जाता है

6/6

टूरिज्म

अगर टूरिज्म की बात करें तो यहां घूमने फिरने की कई बेहतरीन जगहें हैं जिनमें मालूटी के पहाड़ (Maluti Mountains), मालेतसुनयाने फॉल्स (Maletsunyane Falls), काटसे डैम (Katse Dam), नेशनल म्यूजियम (National Museum) शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link